जयपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बुढ़ापे में आठ माह के लिए राजनीतिक शादी हुई है। इसके साथ ही डोटासरा ने भाजपा की जन आक्रोश सभाओं को बिलकुल विफल करार दिया और कहा की? इनमें लोग ही नहीं आ रहे। डोटासरा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘राजेंद्र राठौड़ जी इस अहंकार में घूम रहे हैं कि वह नेता प्रतिपक्ष बन गये हैं, तो जैसे कोई खुदा बन गये हैं। आठ माह के लिए बुढ़ापे में राजनीतिक शादी हुई है।
उल्लेखनीय है कि राठौड़ को हाल ही में भाजपा का नेता प्रतिपक्ष चुना गया जबकि राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राठौड़ पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने आगे कहा कि सात बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद न प्रदेश अध्यक्ष बनता है, न मुख्यमंत्री बनता है न नेता प्रतिपक्ष बनता है तो ऐसे आदमी का जनाधार सबको पता रहता है.। वह महत्वाकांक्षी व्यक्ति है। बेवजह लोगों को निशाना बनाते हैं और यही काम उनके लोग करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जन आक्रोश महासभा और महा घेराव आयोजित कर रही है, जिसमें 100-200 लोग ही आ रहे हैं।
डोटासरा ने कहा, ‘100, 150 व 200 लोग आ रहे हैं. इनकी ये आक्रोश यात्रा बिलकुल विफल है। आपस में इनकी कलह है और आप देखना कि यह कलह जल्द ही सामने आ जाएगी। प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर कांग्रेस को मौका देगी। राज्य में 24 अप्रैल से शुरू हो रहे महंगाई राहत कैंप के बारे में पूछे जाने पर डोटासरा ने कहा कि जनता की सेवा कर रहे हैं। जनता वोट देती है। जनता को लाभ मिलेगा, महंगाई से राहत मिलेगी तो जनता हमारी सरकार रिपीट करेगी। डोटासरा ने कहा कि जनता जो चाहती है वह हम कर रहे हैं, वोट जनता के हाथ में और हमें पूरी उम्मीद है कि जनता हमको वोट देगी और 2023 में दुबारा सत्ता में आएंगे।
