चूूरू. इन दिनों चूरू जिले का सियासी बाजार भी गर्म है। ये गर्माहट भी कांग्रेस और भाजपा नेता के बीच जुबानी जंग की है। चूरू जिले की तारानगर तहसील के गांव बनियाला में महंगाई राहत कैंप शिविर के दौरान आयोजित सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष व चूरू के विधायक राजेन्द्र राठौड़ पर चुटकी ली। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वर्ष 2008 से 2013 के बीच राठौड़ साहब पर्यटक बनकर तारानगर आए थे। वे इस दौरान चूरू से चुनाव हार रहे थे। ऐसे में वे तारानगर आ गए। नहीं तो उनके कब का ही पूर्व लग जाता। उस समय तारानगर की जनता ने गलती कर दी। डोटासरा ने आगे कहा कि राठौड़ साहब तो मेरे परिवार के पीछे पड़े हैं, लेकिन खुद क्या करते है। ये किसी से छिपा नहीं है।
राठौड़ चूरू से सरकने की कर रहे तैयारी
डोटासरा ने सभा के दौरान कहा कि इस बार भी नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ चूरू से सरकने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने तारानगर की जनता से आह्वान किया कि यदि वे तारानगर आते हैं तो जनता उनसे जवाब मांगे की आपने यहां जो पांच साल बिताए उसका हिसाब-किताब दें। उनसे जवाब नहीं लगेगा। डोटासरा ने कहा कि राठौड़ ने तो सरदारशहर में भी टांग फंसाने की कोशिश की थी लेकिन उस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवरलाल शर्मा ने भी उन्हे खुली चुनौती दे डाली थी, इस कारण उन्हे पीछे हटना पड़ गया। उन्होंने जनता से आहवान किया इस बार कटका निकाल दें।
http://ये भी पढ़ें: सीएम गहलोत, मंत्री शेखावत से बोले तुम राम बन जाओ लेकिन गरीबों का पैसा तो चुकाओ…
इस बार निकाल तो राठौड़ का कटका
बनियाला गांव में आयोजित सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि न तो हमारे नेता सुन रहे, ना ही अधिकारी सुन रहे हैं। इसकी एक वजह है सात बार जीतने वाले राजेन्द्र राठौड़। वे आम लोगों को परेशान करते हैं। इससे निजात पानी है तो इस बार कटका निकाल दो। राठौड़ किसानों के बेटा और बेटी आरएएस बनते हैं उन टिका टिप्पणी करते हैं। उनके ये बर्दाश्त नहीं होता है। राठौड़ किसानों के हितैषी नहीं है।
