चूरू. रतनगढ़ रोड़ पर स्थित आदर्श छात्रावास में भारतीय किसान यूनियन चुरू व अनुसूचित जाति समाज संस्थान के तत्वावधान में अम्बेडकर जंयती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा है कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर महान विधिवेता थे उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में 32 डिग्रीयाँ हासिल की तथा 9 भाषाओं के जानकार थे। उन्होंने बताया कि डाक्टर भीमराव अम्बेडकर ने केवल संविधान बनाया अपितु सामाजिक बुराइयों को खत्म कर आजीवन मानवीय मूल्यों की रक्षा करने पर बल दिया।
मुख्य अतिथि नगर परिषद् सभापति पायल सैनी ने कहा है कि बाबा साहेब सर्व समाज के नेता थे उन्होंने महिला शिक्षा और विकास के लिए बहुत ही शानदार कार्य किया है आज हम समाज में जिस स्थिति में हैं वो उनकी ही देन है हमें उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए सभापति ने छात्रावास ने इन्टरलोक सड़क व मीठे पानी का स्रोत बनाने की छात्रों की माँग पर बनाने की घोषणा की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय किसान यूनियन चुरू के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने बताया कि बाबा साहेब अम्बेडकर संविधान निर्माता होने के साथ साथ एक कुशल अर्थशास्त्रीभी थे ,उन्होंने किसानों,मजदूरों, महिलाओं,दलितों व गरीबों और आमजन के हितों की रक्षा करते हुए मानव समाज को समानता का अधिकार दिया। उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल ने बताया कि बाबा साहेब हर क्षेत्र में विद्वता की मिसाल थे।
आदर्श छात्रावास के अध्यक्ष मोहन लाल आर्य ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए छात्रावास की स्थापना के बारे में बताया और अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने पर बल दिया। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि दौलत तँवर,गोविन्द चौधरी, रणवीर सिंह कस्वाँ संभाग अध्यक्ष,नरेन्द्र तँवर, उप प्रधान सपना तालणिया, भूराराम भाटिया, कन्हैयालाल चन्देल, चौथमल चिनिया आदि ने संबोधित किया। पूर्व जिला खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लाम्बा ने अम्बेडकर प्रतिमा को ग्रीन पार्क में बदलने की घोषणा की। कार्यक्रम को शिक्षक नेता भंवरलाल कस्वा, शिवराम पायल, दलीप सरावग, रामकुमार कस्वा ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम में दलित साहित्य अकादमी जिलाध्यक्ष राकेश तालणिया, पार्षद हरिराम चौपड़ा, संयोजक ओबीसी विनोद सैनी, रवि दाधिच, राजीव शर्मा, नीरज जागीड,सरपंच चिमनाराम मेघवाल, सरपंच बीरूराम, सरपंच संदीप वर्मा, सरपंच अजय गोदारा, सरपंच शिशपाल भामू, सरपंच बिहारीलाल, सरपंच विनोद, सरपंच बंशीधर सरपंच सुभाष, पार्षद गोकुल शर्मा, पूर्व सरपंच दुलाराम, पूर्व सरपंच बाबूलाल संचालन मण्डल सदस्य शिशपाल मेघवाल, विनोद गढ़वाल, एडवोकेट जगदीश कस्वा, देवेन्द्र सिहाग, रामनिवास मोगा, डालचन्द वर्मा, किशनलाल अलारिया, कमल चांवरिया, खंगाराम, कानाराम, रामावतार, कुम्भाराम सांडेला, अमित कानखेडिया सहित अनेक लोग मौजूद थे। संचालन डाक्टर मूलचंद ने किया।
