अलवर. शिक्षा मंत्री एवं अलवर जिले के प्रभारी डॉ. बी.डी कल्ला की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं व बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। डॉ. कल्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से करावे। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उदासीन अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई संवेदनशील रहकर करे। उन्होंने जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि रबी फसल की सिंचाई का पीक सीजन चल रहा है अत: आगामी 20 दिनों तक यह प्रयास करें कि किसानों को कृषि सिंचाई हेतु यथासंभव दिन में विद्युत आपूर्ति की जाए।
उन्होंने जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि आपसी सामन्जस्य रखते हुए एक सप्ताह में शेष सभी पेयजल विद्युत कनेक्शनों को जारी करावे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि विधायक निधि कोष से पेयजल योजनाओं के कनेक्शन भी प्राथमिकता से जारी करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के शेष कनेक्शनों को यथाशीघ्र जारी करावे तथा जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लावे। उन्होंने कहा कि शहर में जलापूर्ति सभी क्षेत्रों में समान रूप से करावे। उन्होंने कृषि उपज मण्डी के उप निदेशक को निर्देश दिये कि कृषि विपणन की योजनाओं में राज्य सरकार 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। अत: योजनाओं के बारे में जागरूकता गतिविधियां करावे। उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिये कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की जिले में गति बढाए।
प्रभारी मंत्री ने जिले में मिलावटखोरी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत की गई कार्रवाइयों का फीडबैक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मिलावटखोरी पर लगाम लगाने हेतु अधिक से अधिक खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए जाए तथा सैम्पल मानकों पर खरा नहीं उतरने पर संबंधित खाद्य पदार्थ विक्रेता/फर्म का लाइसेंस निरस्त करने के साथ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने निर्देश दिये कि खाद्य सुरक्षा योजना से जुडने के लिए आए हुए आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण कर इसके दायरे में आने वाले पात्र व्यक्तियों को जोडने की कार्यवाही करे तथा अपात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से हटाने की कार्रवाई करे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में गैस सिलेंडरों की अवैध रिफलिंग पर लगाम लगाने हेतु सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना, देवनारायण स्कूटी योजना के तहत सुनिश्चित करे कि स्कूटियां तय समय सीमा में वितरित की जाए। उन्होंने राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत व जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समन्वय स्थापित कर किसानों के लिए दिन में बिजली देना सुनिश्चित करे।
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाकर चिरंजीवी योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में आईपीडी के शत-प्रतिशत क्लेम बुक कर उनका पुनर्भरण बीमा कम्पनी से कराना सुनिश्चित कराए। साथ ही जिन प्राइवेट हॉस्पिटलों में यह योजना संचालित है उन पर प्रभावी निगरानी रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि चिरंजीवी योजना की शिकायतों का निराकरण यथाशीघ्र किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकारी अस्पतालों में उपकरण आदि की कमी नहीं रहे। इसके लिए आवश्यकतानुसार नए उपकरणों की तुरन्त खरीद करे। साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित गुड सेमेटेरियन योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को इस योजना से लाभांवित करावे। साथ ही इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करावे। उन्होंने नि:शुल्क दवा व जांच योजना, पालनहार योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, विभिन्न प्रकार पेंशन योजना, किसान मित्र योजना सहित अन्य विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जुबेर खान ने मेवात आवासीय विद्यालयों को सीनियर स्कूल में क्रमोन्नत कराने के भेजे गए प्रस्तावों को शीघ्र अमल में लाने, रामगढ-गोविन्दगढ में पृथक मूर्तिकार बाजार बनाने के लिए भूमि का आवंटन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना एवं मनरेगा के तहत श्रमिकों का समय पर भुगतान कराने, रामगढ विधायक श्रीमती सफिया जुबेर खान ने चिरंजीवी योजना के तहत तय समय में क्लेम निस्तारण करने तथा सिलीसेढ झील में पर्यटन को बढावा देने हेतु सुविधाओं में इजाफा करने, अग्यारा के पास स्थित एसटीपी को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार संचालित कराने, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर ने चिरंजीवी योजना में आमजन का इलाज करने हेतु प्राइवेट हॉस्पिटल को पाबंद किये जाने, बहरोड में आवासीय क्षेत्र के आसपास सीमेंट इकाइयों से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम कराने, जिला बीसूका उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने लक्ष्मणगढ नगर पालिका के मौजपुर वार्ड में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्य कराने, शहर में खुले में गैस सिलेंडरों के स्टॉक करने वालों पर नियंत्रण करने तथा शहर विधायक संजय शर्मा ने अलवर शहर में नियमित पेयजल सप्लाई, विद्युत आपूर्ति व साफ-सफाई के संबंध में सुझाव दिए।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम की कि समीक्षा
प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा कर कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम में जिले की स्थिति अच्छी है। जिन कार्यों में बी और सी ग्रेड है उन कार्यों को ए ग्रेड में लाने हेतु संबंधित सभी अधिकारी समन्वित प्रयास करे ताकि जिला राज्य में प्रथम पायदान पर आ सके। जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम का क्रियान्वयन जिले में बेहतर तरीके से हो रहा है। इससे उत्कृष्ट स्तर तक समन्वित प्रयासों से ले जाया जाएगा।
जिले के प्रभारी सचिव व वन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शिखर अग्रवाल ने विगत बैठक में दिए गए लक्ष्यों की जानकारी विभागवार ली। उन्होंने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाया कि अलवर जिले में राज्य सरकार की योजना एवं कार्यक्रमों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर उन्हें गति प्रदान की जाएगी। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाया कि विभागीय अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर विभागों से योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रूप से कराया जाएगा एवं बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना समयबद्ध रूप में कराई जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अलवर श्रीमती तेजस्वनी गौतम, बीडा भिवाडी के सीईओ रोहिताश्व सिंह तोमर, एडीएम प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, एडीएम द्वितीय श्री नवीन यादव, नगर परिषद के सभापति धनश्याम गुर्जर, यूआईटी सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद की कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रेखारानी व्यास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने किया निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये
शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी डॉ. बी.डी कल्ला ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देशित किया निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में ले-आउट प्लान का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि नए सत्र से मेडिकल कॉलेज के पहले बैच की पढाई प्रारम्भ होगी। अत: 31 मार्च से स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करे। इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का विशेष ध्यान रखे। शेष कार्य को गति प्रदान कर जून माह तक पूर्ण करावे। मेडिकल कॉलेज के जिला समन्वयक डॉ. योगेश उपाध्याय ने बताया कि यह मेडिकल कॉलेज करीब 325 करोड रूपये की लागत से तैयार होगा जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने मेडिकल कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
