अंबाला. कोरोना काल में ड्यूटी करते मारे गए गुरुग्राम के डीएसपी की पत्नी और उनके बेटे ने गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की और उनका आभार जताया है। कोरोना की वजह से जीवन खोने वाले स्वर्गीय डीएसपी अशोक दहिया के पुत्र को एक्स ग्रेशिया नीति के तहत सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति दी गई है। पत्नी और पुत्र ने मीडिया से बात में कहा कि हमारी एक्स ग्रेशिया की फाइल चली थी। उसमें कई ऑब्जेक्शन लगते चले गए। उन्होंने कहा कि मन बहुत दुखी होता था कि एक अधिकारी ने आगे बढ़कर अपना तन-मन-धन सब न्यौछावर कर दिया और अब फाइल के ऊपर ऑब्जेक्शन लग रहे हंै। उन्होंने कहा कि फिर हम गृह मंत्री अनिल विज के पास फरियाद लेकर पहुंचे और फिर सभी ऑब्जेक्शन हटते चले गए।
उन्होंने कहा कि अब मेरे बेटे ने 20 अप्रैल को हरियाणा पुलिस में गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के पद पर ज्वॉइन कर लिया है। उन्होंने कहा की गृह मंत्री से मिलकर अच्छा लगा और जो फरियाद की थी, वो पूरी हुई और आज उनका धन्यवाद करने यहां आए थे। उन्होंने कहा कि जो चला गया वो तो वापिस नहीं आ सकता, परंतु परिवार के लिए उन्होंने जो सहारा बनकर काम किया बड़ा अच्छा लगा। सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर ज्वॉइन करने वाले स्वर्गीय डीएसपी अशोक दहिया के बेटे ने भी गृह मंत्री अनिल विज की जमकर तारीफ की।
विज ने क्या कहा
गृह मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से कहा कि स्वर्गीय अशोक दहिया कर्मचारी थे और कोरोना में जिन कोरोना वॉरियर ने कोरोना में काम किया है, उनके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। पूरी तरह से वचनबद्ध है कि हम उनके साथ खड़े हैं। ऐसे ही, कोविड के दौरान जो शहीद हुए है, ऐसे मामलों में एक्स-ग्रेशिया के तहत नौकरी देने का काम किया है। इस नीति में डीएसपी अशोक कुमार दहिया भी थे और अब उनके बेटे को नौकरी प्रदान की गई है।
