जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। इस बार अपराधियों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई को भी नहीं बख्शा। चोरों ने बीती रात सीएम के भाई की जोधपुर के पावटा चौराहे पर स्थित दुकान में चोरी का प्रयास किया। इस दौरान चोरों ने दुकान का शटर मोड़कर कर ऊंचा कर दिया। लेकिन दुकान का एक और गेट होने से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। सीएम के भाई की दुकान पर चोरी के प्रयास के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इसके अलावा चोर वहां कामयाब नहीं हुए तो, उन्होंने पास की एक अन्य मेडिकल की दुकान को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के लिए शटर मोड़ा
सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत की पावटा चौराहे पर अनुपम कृषि के नाम से दुकान हैं। जहां पर चोरों ने चोरी का प्रयास किया। इस सूचना के बाद जोधपुर शहर में सनसनी फैल गई। बीती रात चोरों ने अनुपम कृषि की दुकान पर वारदात को अंजाम देने के लिए शटर मोड़ कर ऊंचा किया। शटर के समीप एक और दरवाजा हैं। इस पर लॉक होने से चोर अंदर नहीं घुस सके। सूचना पर उदय मंदिर थाना प्रभारी प्रेमदान मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली।
एक अन्य मेडिकल की दुकान में चोरी
इसके बाद चोरों ने पावटा चौराहे पर एक मेडिकल की दुकान के शटर मोड़कर वारदात को अंजाम दिया। यह दुकान तनुज परिहार की है, जो तुलसी मेडिकल स्टोर के नाम से है। दुकान के शटर के ताले टूटे देख लोगों ने दुकान मालिक को फोन कर सूचना दी। इस पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा। उसने वहां देखा तो, चोरों ने शटर को मोड़कर ऊपर उठा रखा था। इसके बाद चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी हुई करीब 12 से 13 हजार रुपए की नगदी चुरा ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
