डूंगरपुर. राजस्थान के पड़ोसी राज्य गुजरात के मोडासा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सीमावर्ती जिले डूंगरपुर के 4 युवकों की मौत की जानकारी सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतकों के गांव में मातम का माहौल हो गया। चारों मजदूरों के शव को मोडासा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। इस पूरे हादसे में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गुजरात के मोडासा में गुरुवार शाम के समय एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने से पटाखों में विस्फोट होने लगा। एक के बाद एक पटाखों के धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा। वहीं पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों को बाहर निकलकर भागने का समय भी नहीं मिल पाया। पटाखा फैक्ट्री में आग ओर विस्फोट की वजह से बांसिया निवासी अजय (21) पुत्र खेमराज कोटेड, गेंजी निवासी ललित (42) पुत्र गैबीलाल ननोमा, गुंडलारा निवासी हरीश गोदा (21) ओर रामलाल गोदा (25) की मौत हो गई।
आग से हुए शिकार
एकाएक लगी आग में हादसे का शिकार हुए चारों मजदूरों के शव को मोडासा पुलिस ने मोडासा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। इस पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिवार में मातम का माहौल बन हुआ है। परिवार के लोग भी मोडासा के लिए निकल गए हैं।
सभी मजदूर फैक्ट्री में करते थे काम
डूंगरपुर से गुजरात गए सभी मजदूर गुजरात के मोडासा में स्थित पटाका फैक्ट्री में काम करने गए हुए थे। आग इतनी भयानक थी कि उनके साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों को आग लगने के दौरान भागने तक का समय नहीं मिला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मोडासा पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
