सवाईमाधोपुर. रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से दो सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू होगी। भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा को लेकर गुरुवार को यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने जानकारी दी। प्रेसवार्ता के दौरान चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान में निकाली जाने वाली चार परिवर्तन यात्राओं में से पहली परिवर्तन यात्रा रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर से शुरू होगी। 2 सितंबर को यात्रा शुरू करने से पहले यात्रा संयोजक चतुर्वेदी, सहसंयोजक जितेंद्र गोठवाल सहित भाजपा के अन्य नेता मंदिर में पूजा अर्चना करेेंगे।
यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे नड्डा
गणेश पूजन के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी, लेकिन परिवर्तन यात्रा के रथ को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से सवाई माधोपुर के दशहरा मैदान में आयोजित परिवर्तन यात्रा जनसभा स्थल से हरी झंडी दिखाई जाएगी। इस यात्रा को लेकर दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा को जेपी नड्डा,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ संबोधित करेंगे। जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुनराम मेघवाल, डॉक्टर किरोडीलाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकोर मीना, मनोज राजौरिया आदि मौजूद रहेंगे।
19 सितंबर को जयपुर में यात्रा
यात्रा संयोजक चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा सवाई माधोपुर से रवाना होकर गंगापुरसिटी पहुंचेगी। पहले दिन रात्रि विश्राम गंगापुरसिटी में रहेगा। भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा सवाई माधोपुर सहित भरतपुर संभाग के अन्य जिलों,जयपुर संभाग व टोंक जिले की विधानसभाओं से गुजरेगी। 18 दिन की इस परिवर्तन यात्रा में 47 विधानसभा क्षेत्र कवर किए जाएंगे। यह यात्रा 1854 किलोमीटर का सफर तय कर जयपुर पहुंचेगी। 19 सितंबर को जयपुर में बड़ी सभा होगी। उसके बाद पहली परिवर्तन यात्रा का समापन होगा ।
18 दिन की यात्रा में 68 सभाएं
अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पहले दिन की यात्रा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 8 से 10 किलोमीटर तक यात्रा के साथ चलेंगे। उसके बाद अलग-अलग जगह पर पार्टी के अलग-अलग बड़े नेता यात्रा में शामिल होंगे। 18 दिन की यात्रा में 68 सभाएं की जाएगी। जिसमें अलग-अलग समाजों के साथ नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा अर्चना के बाद दशहरा मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे । इस दौरान पुर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ,प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ,सहित भाजपा के केंद्र और प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे।
