जयपुर. Rameshwar Dudi Helth Update राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह 9 बजे अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया। वे जयपुर के मानसरोवर स्थित घर में अचानक गिर गए थे। परिजन तुरंत उन्हें लेकर मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें ग्रीन कॉरिडोर के जरिए सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया। एसएमएस में डॉक्टरों ने सर्जरी भी की है। डॉक्टरों के मुताबिक डूडी की हालत नाजुक बनी हुई है।
ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट
सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज होने की जानकारी मिली। डॉक्टरों की एक टीम तुरंत मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल में भेजा। जहां डूडी एडमिट थे। बाद में ऑपरेशन के लिए उन्हें एसएमएस अस्पताल लाया गया। यहां उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने ब्रेन में जमे क्लॉट्स निकाले। ब्रेन हेमरेज से जो हिस्सा डैमेज हुआ, उसे रिपेयर कर दिया है। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
राहुल गांधी ने की दुआएं, सीएम ने पूछी कुशलक्षेम
डूडी को ब्रेन हेमरेज की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुशलक्षेम जानने मानसरोवर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। ऑपरेशन से पहले उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि डूडी को तुरंत बेहतरीन ट्रिटमेंट दें। बाद में ग्रीन कॉरिडोर के जरिए डूडी को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया और ऑपरेशन किया। लोकसभा सांसद राहुल गांधी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, सीडब्ल्यूसी मेंबर हरीश चौधरी, मंत्री लालचंद कटारिया, शकुंतला रावत, सांसद हनुमान बेनीवाल, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, बीजेपी नेता सतीश पूनिया, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़, मंत्री हेमाराम चौधरी और विधायक मुकेश भाकर सहित सैंकड़ों नेताओं ने रामेश्वर डूडी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। समर्थकों ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की तो डूडी ट्विटर पर ट्रेंड होकर इंडिया टॉप में आ गए।
उपराष्ट्रपति धनखड़ भी मिलने पहुंचे
उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ को जैसे ही डूडी के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली। वे तुरंत विशेष विमान से जयपुर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
