हनुमानगढ़. भाजपा राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात देने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। केन्द्रीय नेतृत्व के शीर्ष नेता राजस्थान के सियासी रण में कांग्रेस को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी को लेकर भाजपा प्रदेश में चार परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। जिसके माध्यम से प्रदेश की २०० विधानसभाओं को साधने का प्रयास किया जाएगा। इसी कड़ी में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी परिवर्तन संकल्प यात्रा के चौथे रथ को रवाना करने हनुमानगढ़ के गोगामेडी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सभा में गडकरी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की। गोगामेड़ी से रवाना हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा को रवाना करने से पहले हुई सभा में गडकरी ने राजे के शासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन्हीं के कार्यकाल के दौरान यहां 100 करोड़ रुपए की लागत का मंदिर बनाया गया था। एक मौका और दिया जाए तो यहां 500 करोड़ रुपए के काम होंगे। गडकरी ने न केवल भाजपा शासन की बल्कि राजे के कामकाज की तारीफ की। राजे की तारीफ करने से प्रदेश के सियासी गलियारों और विरोधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
घोड़ों को नहीं घास, गधे खा रहे च्वयनप्राश – गडकरी
गडकरी ने कहा कि किसी शायर ने कहा है कि इधर भी गधे, उधर भी गधे। सब तरफ गधे ही गधे। अच्छे घोड़ों को नहीं घास, गधे खा रहे च्वयनप्राश। इनके इस बयान से सियासी खेमे में हलचल मची हुई है। लेकिन समझने वालों को इशारा ही काफी है। गडकरी का इशारा कांग्रेस की ओर था। उनका कहना था कि राजस्थान में फिर से भाजपा का शासन लाना है। डबल इंजन की सरकार होने से राजस्थान की तकदीर बदल जाएगी।
सियासी गलियारों में दूसरे मायने निकाले जा रहे
नितिन गडकरी की ओर से वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए घोडों को नहीं घास और गधे खा रहे च्वयनप्राश वाले बयान पर सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। चूंकि गडकरी ने वसुंधरा राजे के कामकाज को गिनाते हुए फिर से मौका देने की अपील की थी। ऐसे में चर्चाएं है कि गडकरी ने फिर से राजे को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट कर दिया है। वसुंधरा राजे की तारीफ करते हुए उन्होंने कांग्रेस का नाम नहीं लिया था। इसी कारण लोगों को यह कहने का मौका मिल गया कि गडकरी का इशारा राजे के विरोधियों पर था जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।
सरकार बदलेगी को बुलेट ट्रेन की गति से होगा विकास
गडकरी ने कहा कि अगर राजस्थान में सरकार बदलेगी तो प्रदेश का विकास बुलेट ट्रेन की गति से होगा। डबल इंजन की सरकार में राजस्थान तरक्की करेगा। किसानों और युवाओं का भविष्य बदल जाएगा। युवाओं को लाखों की संख्या में रोजगार उपलब्ध होगा। अपने संबोधन के अंत में गडकरी ने अपील की कि वे राजस्थान में यही आह्वान करने आए हैं कि परिवर्तन कीजिए और सरकार बदलिए।
