चूरू. राजस्थान के चूरू जिला भी अपराध के मामले में अग्रणी होता जा रहा है। बीते वर्ष में महिला अपराध से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। वहीं नए वर्ष की शुरुआत होने के साथ ही बलात्कार से जुड़े मामले फिर होने लगे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला तारानगर थाना अंतर्गत एक गांव का भी सामने आया है। जिसमें 25 साल की युवती से गैंगरेप किया गया है। दो आरोपियों ने तीन साल तक युवती को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका देह शोषण किया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर तारानगर थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तारानगर पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है कि आरोपी गुलाब खां उसके घर में बिजली का कार्य करता था। इसी की वजह से उसका उनके घर आना जाना लगा रहता था।
पीडि़ता के दादा और पिता विदेश में मजदूरी का काम करते हैं। करीब तीन साल पहले जब वह घर में अकेली थी तो आरोपी गुलाब खां उसे अकेला पाकर घर में कमरे में आ गया और कमरा बंद कर लिया। इसके बाद उसने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी नग्न अवस्था में मोबाइल से वीडियो बना लिया। आरोपी ने किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की भी धमकी दे डाली।
समाज में बदनामी के डर से पीडि़ता ने किसी को कुछ नहीं बताया।
बाद में गुलाब खां अपने दोस्त अदरीश को साथ लेकर उसके घर आने लगा। एक दिन दोनों ने मौका पाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया और वीडियो दिखाकर उसे चुप रहने की धमकी दी। आरोपियों का लगातार यह सिलसिला जारी रहा। उनका जब मन करता दोनों उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे। अब जबकि उसका पिता विदेश से आया तो उसने हिम्मत करके सारी बात अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद परिजनों के साथ तारानगर थाने पहुंची। युवती ने दोनो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
