मिला सभी नौ योजनाओं का लाभ, भाव-विभोर भागीरथ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
चूरू. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में चल रहे महंगाई राहत कैंप का लाभ प्रत्येक परिवार को पहुंचाने के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को सरदारशहर ब्लॉक के बिल्यूबास रामपुरा में हुआ कैंप भागीरथ जाट के लिए वरदान साबित हुआ, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला।
बिल्यूबास रामपुरा में मंगलवार को हुए कैंप में पधारे 66 वर्षीय भागीरथ जाट ने जब कैंप में आकर योजनाओं के बारे में पूछा तो शिविर प्रभारी एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने प्रशासन गांवों के संग अभियान में 23 विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं तथा महंगाई राहत कैंप में ग्रामीण क्षेत्र के लिए 9 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी। एसडीएम के निर्देश पर भानीपुरा तहसीलदार नितिश कांत ने स्वयं महंगाई राहत कैंप काउंटर पर भागीरथ के साथ जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया।
http://ये भी पढ़ें:50 वर्षो से रिकॉर्ड में गलत चल रही जाति का कैंप में हुआ शुद्धीकरण
भागीरथ को सभी 9 योजनाओं का लाभ मिला। एसडीएम ने बताया कि भागीरथ का परिवार सभी 9 योजनाओं का लाभ लेने वाला ग्रामीण क्षेत्र का 13वां परिवार बन गया है। जब एसडीएम बिजेंद्र सिंह और सरपंच शिशपाल सिहाग ने भागीरथ को 9 गारंटी कार्ड प्रदान किए तो उन्होंने राज्य सरकार के प्रति कृतज्ञता जताई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
