फाइव स्टार होटल की सुविधाओं से लैस गंगा विलास क्रूज के रूप में देश को शुक्रवार को एक नई सौगात मिल गई। इस क्रूज के माध्यम से भारत के दर्शन किए जा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस से वाराणसी में गंगा नदी के किनारे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज, एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से रवाना कर दिया। उन्होंने वाराणसी में एक टेंट सिटी का उदघाटन किया। इस दौरान रविदास घाट पर भव्य समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय जलपत्तन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम किया जा रहा है। इनमें से लगभग दो दर्जन जलमार्गों पर सेवाएं चल रही है। गंगा पर बन रहा राष्ट्रीय जलमार्ग पूरे देश के लिए एक मॉडल की तरह विकसित हो रहा है। ये राष्ट्रीय जलमार्ग ट्रांसपोर्ट, ट्रेड और टूरिज्म के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये क्रूज 5 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं। उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर हैं। यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा। 21वीं सदी का ये दशक, भारत में संसाधन के कायाकल्प का दशक है। इस दशक में भारत के लोग आधुनिक संसाधन की वो तस्वीर देखने जा रहे हैं, जिसकी कल्पना तक मुश्किल थी।
PM Narendra Modi inaugurates the ‘Tent City’ built on the banks of river Ganga in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/IH80mjX9rp
— ANI (@ANI) January 13, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा जी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं हैं बल्कि प्राचीन काल से इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी हैं। भारत की स्थितियां-परिस्थितियां कैसी भी रही हों, मां गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित किया है। क्रू्रज टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे।
पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को वाराणसी से रवाना करने के बाद वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विदेशी मेहमानों और पर्यटकों से कहा कि भारत में वह सबकुछ है, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। भारत में वह भी है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दिल से फील करना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आज लोहड़ी का उमंग भरा त्योहार है। आने वाले दिनों में हम उत्तरायण, मकर संक्रान्ति, भोगी, बिहू, पोंगल जैसे अनेक पर्व मनाएंगे। मैं देश-दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे लोगों को बधाई देता हूं. आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे बड़ी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल वल्र्ड टूरिज्म मैप में और प्रमुखता से आने वाले हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है। यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा ।
-प्रधानमंत्री ने वीसी से शुक्रवार को वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया। इतना ही नहीं, उन्होंने गंगा विलास क्रूज को भी वाराणसी से रवाना कर दिया।
इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन दिनों में रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आस-पास के स्थानों का दौरा किया और संस्कृति का अनुभव किया. पीएम आज राज्य में 5 नए घाटों का उद्घाटन करेंगे। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है।
आज का दिन दुनिया की रिवर क्रूज के इतिहास में लिखा जाएगा क्योंकि ये दुनिया का सबसे लंबा सफर होगा। ये बिहार, झारखंड, प.बंगाल, बांग्लादेश से होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस सफर में सिर्फ पर्यटन ही रास्ता नहीं बल्कि व्यापार का भी रास्ता खुलेगा: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
आज का दिन दुनिया की रिवर क्रूज के इतिहास में लिखा जाएगा क्योंकि ये दुनिया का सबसे लंबा सफर होगा। ये UP,बिहार, झारखंड, प.बंगाल, बांग्लादेश से होकर डिब्रूगढ़ तक जाएगा। इस सफर के जरिए सिर्फ पर्यटन का ही रास्ता नहीं बल्कि व्यापार का भी रास्ता खुलेगा: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल https://t.co/tzkTA4JbpZ pic.twitter.com/W0qPIyZFgX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2023
पीएम मोदी वाराणसी में टेंट सिटी का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे और वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए वह वर्चुअली जुड़ चुके हैं। केंद्रीय मंत्री एस सोनोवाल, यूपी के सीएम आदित्यनाथ लॉन्च इवेंट में मौजूद रहे। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और असम के सीएम एचबी सरमा वर्चुअली इवेंट में शामिल हुए है।
PM Modi to virtually inaugurate the Tent City in Varanasi &flag off the world’s longest river cruise MV Ganga Vilas b/w Varanasi-Dibrugarh
Union Min S Sonowal, UP CM Adityanath are present at the launch event.Bihar Dy CM Tejashwi Yadav& Assam CM HB Sarma join the event virtually pic.twitter.com/RIzixONIHL
— ANI (@ANI) January 13, 2023
51 दिनों में 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा क्रूज
एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। इस दौरान यह क्रूज भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल तक पहुंचेगा। इस गंगा विवास क्रूज से 50 पर्यटन स्थल आपस में जुड़ेंगे। रिवर क्रूज गंगा विलास में यात्रा करने के लिए विदेशी पर्यटक वाराणसी पहुंच चुके हैं और उनका पहला जत्था आज रवाना होगा।
वाराणसी में टेंट सिटी का भी हो रहा आगाज
वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी में पर्यटकों की सहूलियत और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा गया है। टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी। इसमें स्विस कॉटेज, रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्त्रां, डायनिंग एरिया, कॉन्फ्रेंस स्थल, स्पॉ एवं योगा केन्द्र, लाइब्रेरी एवं आर्ट गैलरी के अतिरिक्त वॉटर स्पोर्टस, कैमल, हार्स राइडिंग आदि तथा अन्य सांस्कृतिक एवं स्पोट्र्स गतिविधियां होंगी।
