भीलवाड़ा. राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भीलवाड़ा पहुंचे। यहां जिले के गुलाबपुरा कस्बे में गांधी विद्यालय में खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के सर्वे में परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रियों और विधायकों के टिकट कटने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि मेरी नॉलेज में कोई सर्वे नहीं है। एआईसीसी सर्वे करवाती है । उसका पता ना मुख्यमंत्री को और न ही हमारे पास रहता है। सर्वे से जुड़े सभी फैक्ट्स सिर्फ आलाकमान के पास रहता है। जब टिकट वितरण किया जाता है तो वह इन फैक्ट्स को संज्ञान में रखते हैं। वर्तमान में सर्वे की अफवाह चल रही है किनका टिकट कट रहा है किन का नहीं । यह पूरी तरह अफवाह है , जब समय आएगा तब सब पता चल जाएगा।
पायलट को लेकर बोले – ऑल इज वेल
भीलवाड़ा में गोविंद सिंह डोटासरा ने चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की। वहीं सचिन पायलट के मुद्दे पर ज्यादा कुछ बोलने से बचते रहे। राहुल गांधी से मिलने के बाद सचिन पायलट के तेवर को किए सवाल को लेकर डोटासरा ने सिर्फ यही कहते नजर आए कि ऑल इज वेल। डोटासरा मीडिया के सामने ये दावा करते रहे कि पार्टी में सब ठीक है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पीएम मोदी की सभा में तवज्जो के बाद वसुंधरा खेमे में उत्साह, 2 जुलाई को महारैली
मोदी सरकार पर बोला हमला
डोटासरा ने भीलवाड़ा में मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अजमेर में चुनावी सभा को संबोधित करके गए। यहां उन्होंने राजस्थान को क्या दिया? डोटासरा ने ईआरसीपी की बात करते हुए कहा कि पिछले चुनाव के समय भी राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का कहा था। लेकिन आज तक इसकी घोषणा नहीं की। किसानों को खून के आंसू रुलाया, क्या यह उपलब्धि है । नोट बंद करना उनकी उपलब्धि है।
