चूरू. इन दो दिनों में यातायात पुलिसकर्मी के रोते हुए का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो से सियासी हलके में सोशल मीडिया पर वार शुरू हो गया है। चूरू के इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने टविट कर लिखा है कि राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता व पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप? कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताडि़त करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के थाने लाओ। डोटासरा ने ये रोते हुए यातायात पुलिसकर्मी का वीडियो जो अजय चौधरी (ढाणा) की ओर से चढ़ाया गया है। उसको शेयर भी किया है। जिसमें साफ पुलिसकर्मी कह रहा है कि जिन लोगों ने उन्हे धमकाया, उन्होंने ने ही कहा था कि मंत्रीजी की कोठी पर आ जाना।
राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता व पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप?
कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के… https://t.co/VStL3AMlxc
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 18, 2023
राठौड़ बोले, चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं
जैसे ही डोटासरा ने इस मामले को टविटर पर टविट किया। भाजपा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ भी जवाब देने से नहीं चूके। उन्होंने १२.०२ पर टविट करते हुए लिखा कि डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुव्र्यव्हार की घटना कब व किसके द्वारा कारित की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है।
डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यव्हार की घटना कब व किसके द्वारा कारित की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है। https://t.co/adsQiEhP8B
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 18, 2023
गाड़ी वाला बोला, बस वाला तेरा दामाद है क्या, मंत्री जी की कोठी आज जाना, नहीं तो…
गौरतलब है कि फील्ड कोइसा भी हो। लेकिन राजनीति का दखल तो रहता ही है। यदि आपकी भी राजनीतिक पकड़ है तो आप भी ऐसे किसी पर रौब जमा सकते हैं। ऐसा ही मामला राजस्थान के चूरू जिला मुख्यालय पर भी हुआ है। ये मामला इसलिए तेजी से वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि जाम में फंसे एक युवक को गाड़ी हटाने के लिए कहा। इस पर युवक ने यातायात पुलिसकर्मी से अभद्रता की। युवक की ओर से अभद्र व्यवहार किए जाने से यातायात पुलिसकर्मी इतना आहत हुआ कि वह लोगों के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। यातायात पुलिसकर्मी ने बताया कि शहर में एक पाइंट पर तैनात था। इस पर उसने आगे जाकर देखा तो बस के आगे एक कार खडी थी, जिसके चलते जाम की स्थिति बनी हुई थी। यातायात पुलिसकर्मी ने कार चालक को गाड़ी हटाने के लिए कहा तो युवक ने कहा कि बस वाला तेरा दामाद लगता है क्या। युवक ने साथ में मंत्री जी की कोठी आने और तबादला करवाने की धमकी भी दे डाली। इस धमकी से परेशान यातायात पुलिसकर्मी की मौके पर रूलाई फूट गई। वहां मौजूद लोगों ने समझाईश का प्रयास किया, लेकिन उसका रोना नहीं रूका। इस पुलिसकर्मी का रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
