चूरू. राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर की ओर से चूरू जिला मुख्यालय स्थित मदीना मस्जिद के पास तेलियान बाडी में चूरू जिले से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों के लिए प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. नियाज खान, विशिष्ट अतिथि पूर्व पीएमओ डॉ. एफ.एच. गौरी रहे। हज प्रशिक्षण शिविर को राजस्थान हज कमेटी के ट्रैनर हाजी युसुफ खान चौहान, हाजी फखरूद्दीन छिम्पा, हाजी नियामत अली कुरैशी, हाजी अब्दुल रसीद खोखर, मोहम्मद असफीन, मोहम्मद फारूक ने संयुक्त रूप से हज प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर चूरू से हज यात्रा पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों ने कहा कि वो मक्का की पवित्र सरजमीन से मुल्क में अमन और खुशहाली के लिए दुआ करेंगे। नियाज खान ने बताया कि इस वर्ष चूरू जिले से 91 हज यात्री हज यात्रा पर मक्का जा रहे हैं।
हज टीकाकरण शिविर में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चूरू एवं जिला शिविर प्रभारी अधिकारी डॉ. अहसान गौरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी चूरू डॉ. विश्वास मथूरिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. साजिद चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. इमरान गौरी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरन्नुम बानो, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकारब खां, इसब खां, तौफीक हुसैन, सुलेमान खान, अंकित चौधरी, विजय भास्कर, जावेद हुसैन, उस्मान इत्यादि चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने अपना सहयोग प्रदान किया। हज टीकाकरण शिविर में हाजियों के सीजनल एन्फ्लूएन्जा, मैनिनगोकोकल मैनिनजाइटिस व पोलियो इत्यादि से संबंधित टीके लगाए गये। टीकाकरण पश्चात हाजियों को प्रमाण पत्र जारी किए गए।
शिविर में एडवोकेट सद्दाम हुसैन, शफीक खान चौहान, इमरान जोईया, माईनुद्दीन खान, शमशाद काजी, सिराज खान जोईया, रमजान खान जोईया, रसीद खान, हाजी सत्तार खान, असलम खान, आबिद खान, गुलाम नब्बी खान, लियाकत खान, मोहम्मद रफीक छीम्पा, सलिम खान, बाबू इस्माईल खान, अब्बास खान, आरिफ छीम्पा, अल्ताफ रंगरेज, इमरान सरकेल, गफ्फार खान सहित राजवंशी खान महासभा चूरू इत्यादि संस्थाओं ने सहयोगी की भूमिका निभाई। संचालन शफीक खान चौहान व एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।
