जयपुर. लोकतन्त्र में जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों को ऐसे मुद्दों पर संवेदनशील होकर जनता की मदद करनी चाहिये । यह उद्गार बुधवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी ने नगर निगम जयपुर हैरिटेज के हवामहल जोन में प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण समारोह में कहीं। समारोह में जोशी ने हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर एवं उप महापौर असलम फारूकी के साथ 130 नागरिकों को पट्टे बांटे व कहा कि रोटी कपड़ा मकान मूलभूत जरूरते हैं। अपने मकान का मालिकाना हक मिलने पर मकान मालिक को एक बहुत खुशी मिलती है। जोशी ने समारोह में मौजूद पट्टाधारकों, नागरिकों, अधिकारियों एवं पार्षदगण का आह्वान किया कि वे मुख्यमंत्री चिरजीवीं योजना में अपने परिवार का पंजीकरण करवायें।
महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 लाख लोगों को पट्टा बांटने का लक्ष्य रखा गया है व इस बार नियमों में इतनी छूट दी गई है कि पट्टे से शायद ही कोई नागरिक वंचित रहे । श्रीमती गुर्जर ने कहा कि बड़ी संख्या में प्रदेश के नागरिकों को पट्टा मिलने से न केवल उन्हें वास्तविक मालिकाना हक का अहसास होता है बल्कि उनके परिवार में खुशियां बढ़ती है व पट्टा मिलने के बाद उस नागरिक के परिवार के अनेक सारे कार्य जो विभिन्न नियमों के चलते बाधित होते हैं वे आसान हो जाते हैं।
श्रीमती गुर्जर ने सभी पट्टा धारकों को बधाई दी एवं 1800 से अधिक पट्टे वितरित कर हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में हवामहल-आमेर जोन के अव्वल रहने पर जोन के समस्त पार्षदों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। इस मौके पर जन प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
