अलवर. राजस्थान में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। ये मामला एक बेरहम टीचर से जुड़ा हुआ है। जयपुर संभाग के अलवर जिले में टीचर की करतूत सामने आई है। अलवर के बहरोड़ कस्बे के राठ कॉमर्स एकेडमी स्कूल में छात्र के टेस्ट देते समय नीचे बुक लगाने से टीचर इतना आग बबूला हुआ कि उसने मासूम की डंडे से बुरी तरह से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से छात्र के हाथ में फै्रक्चर हो गया। शरीर पर डंडे के निशान भी पड़ गए। पीडि़त छात्र के परिजनों ने इस संबंध में बहरोड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पूरी जांच करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार मामला बहरोड़ कस्बे में तसिंग रोड पर स्थित राठ कॉमर्स एकेडमी स्कूल का बताया जा रहा है। वहां चार दिन पहले स्कूल में टेस्ट चल रहे थे। पीडि़त छात्र के पिता राकेश ने बताया कि उसका बेटा राठ कॉमर्स एकेडमी स्कूल में 11 क्लास में पढ़ता है। टेस्ट के दौरान बेटे ने एक बुक नीचे लगा रखी थी। उसी दौरान एक शिक्षक आया और उसने इस पर नाराजगी जताई। टीचर ने उसके बेटे को वहां से उठाया और उसकी डंडे से जमकर पिटाई शुरू कर दी। इससे उसके बेटे हाथ टूट गया। बुरी तरह से पिटाई करने पर छात्र के शरीर पर नील के निशान पड़ गए।
चार दिन में स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की
चार दिन पहले हुई इस घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधक ने न तो बच्चे को संभाला और न ही आरोपी टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई। उसके बाद वह कार्रवाई के लिए पुलिस थाने पहुंचा और इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़त छात्र का मेडिकल मुआयना करवाया है। पीडि़त छात्र ने बताया कि टीचर ने उसके साथ डंडे से मारपीट की थी।
पहले भी सामने आ चुके हैं बेरहमी से पिटाई के मामले
गौरतलब है कि राजस्थान में टीचर की इस तरह की बेरहमी से पिटाई कोई पहली बार सामने नहीं आई है। पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। निजी और सरकारी स्कूलों में छात्राओं तथा महिला टीचर्स से छेड़छाड़ के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। चूरू जिले में तो टीचर की पिटाई से छात्र की मौत तक का मामला सामने आ चुका है। वहीं सालासर इलाके में भी शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत हो चुकी है। पुलिस और शिक्षा विभाग की ओर से इस तरह के मामले सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है लेकिन फिर भी इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
