जयपुर. राजस्थान में एक हफ्ते से ज्यादा का समय से लगातार गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को भी प्रदेश में तेज गर्मी से लोग परेशान रहे। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक तेज गर्मी से लोग बेहाल हो गए। शाम होने पर हल्की राहत महसूस की। गर्मी के बढ़ते तेवर के बीच प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अप्रेल के दूसरे सप्ताह से टेम्परेचर बढऩे लगा है। अब आने वाले दिनों में तापमान में इसी तरह बढोतरी होगी और गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे।
जयपुर में नहीं मिली राहत
प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात करे तो यहां मंगलवार को गर्मी उफान पर रही। गर्मी से लोग बेहाल रहे। जयपुर का तापमान 40 डिग्री से दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान कोटा में 42.8 डिग्री और बांसवाड़ा में 42.7 डिग्री दर्ज किया गया। बढ़ती गर्मी के बीच पश्चिमी राजस्थान के जिलों में लोग परेशान रहे।
http://ये भी पढ़ें:राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ा, दो की मौत, जयपुर और भरतपुर में सबसे ज्यादा मामले आए
आज इन जिलों में हो सकती है बारिश
राजस्थान में अब गर्मी का मौसम अपने पूरे उफान पर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच चुका है। इसी बीच मौसम विभाग का यह अपडेट है कि 19 अप्रेल को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में तेज आंधी और बारिश हो सकती है, जिससे आंशिक राहत मिल सकती है।
