जयपुर. नगर निगम जयपुर हैरिटेज की सतर्कता शाखा के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने सोमवार को अनेक स्थानों से अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई कर 4 ट्रक सामान जब्त किया। उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा ने बताया कि अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ते के बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़, रामगंज चौपड़ से सूरजपोल गेट, गलता गेट से रामगंज चौपड़, रामगंज चौपड़ से धाटगेट चौराहा व सांगानेरी गेट से जौहरी बाजार से बड़ी चौपड़ तक सड़कों व फुटपाथों से अस्थायी अतिक्रमण हटाये।
स्वास्थ्य शाखा ने जब्त की 29 किलो पॉलीथिन
एक अन्य अभियान के तहत हैरिटेज निगम की स्वास्थ्य शाखा के दस्ते ने उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार के निर्देशन में विभिन्न बाजारों में दुकानदारों से 29 किलो पॉलीथिन जब्त किया व 63 हजार 600 रूपये कैरिगं चार्ज वसूला। उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार ने बताया कि निगम के दस्ते द्वारा रोजाना कार्रवाई की जा रही है। हैरिटेज महापौर मुनैश गुर्जर ने बताया कि निगम के स्वास्थ्य दस्ते द्वारा निरन्तर पॉलीथिन जब्त करने व कैरिगं चार्ज वसूलने के कारण नागरिक व दुकानदार जागरूक हो रहे हैं व कपड़े व कागज के थैले व लिफाफे इस्तेमाल कर रहे हैं ।