जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा की सुरक्षा को लेकर सरहद के रखवाले पूरी तरह चौकस हैं। यहां नशे के सौदागरों के मंसूबों को सुरक्षा एजेंसियों ने फिर ध्वस्त कर दिखाया है। क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने भारत-पाक सरहद पर बसे जैसलमेर जिले के मिठडाउ गांव से एक तस्कर भुट्टो सिंह की निशानदेही पर 11 किलो हेरोइन बरामद की है। जानकारी के अनुसार यह तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन मंगवा रहा था। भारत-पाक सरहद के मीठड़ाऊ इलाके में एक पेड़ के नीचे गढ्डे में दबाई हेरोइन को खोजा तो इसकी जानकारी मिली। पाकिस्तान में बिकने वाले कॉफी के पैकेट में यहां 11 किलो हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीम की जांच में सामने आया है कि आरोपी गंगानगर,पंजाब,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश तक में हेरोइन सप्लाई कर रहा था। सूरतगढ़ से पकड़े गए आरोपी बूटासिंह की गिरफ्तारी के बाद टीम को आगे भी इससे नई बातों के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
55 करोड़ की हेरोइन हुई बरामद
तस्कर बूटासिंह की निशानेदही पर श्रीगंगानगर पुलिस और सीआइडी सीबी की संयुक्त टीम ने शनिवार को जैसलमेर के कार्रवाई की। यहां जिले के झिनझिनयाली थाना क्षेत्र के मिठड़ाऊ गांव में दबिश देकर 11 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 55 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर के अलावा दूसरे शहरों से भी बूटासिंह की निशानदेही पर हेरोइन बरामद की है। गौरतलब है कि अब तक कुल 20.5 किलो हेरोइन बरामद हो चुकी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 95 करोड़ आंकी गई है।
बीते दिनों से 35 करोड़ की हीरोइन हुई थी बरामद
सीआइडी क्राइम ब्रांच, सूरतगढ़ पुलिस और डीएसटी टीम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टीम ने बाड़मेर निवासी हेरोइन तस्करी का मुख्य सप्लायर भुट्टो सिंहको सूरतगढ़ से गिरफ्तार किया था। साथ ही इससे सबसे पहले 35 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की थी। सीआईडी क्राइम ब्रांच ने 10 अप्रेल को यह कार्रवाई की थी। बूटासिंह के साथ ही दो अन्य भी गिरफ्तार किए गए थे।
