चाय के रूप भी कई तरह के हैं। उनमें अलग-अलग कंपाउंड होते हैं। ग्रीन टी, ब्लैक टी और कई तरहों की चाय की तो आपने सुनी ही होगी। क्या आपने कभी माचा टी के बारे में भी सुना है। अगर नहीं, तो आपको इस खास चाय के बारे में जरूर जानना चाहिए। माचा चाय पोषक तत्वों से भरपूर होती है और शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। आज आपको माचा टी पीने के 5 बड़े फायदों की जानकारी मिलेगी। indianews24.online हालांकि इसकी पुष्टि नहीं करता है फिर भी इसका सेवन चिकित्सकीय परामर्श से करें।






Author: indianews24
Post Views: 20