अलवर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली की अध्यक्षता में शनिवार को अलवर स्थित मिनी सचिवालय में अलवर ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों तथा बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में जिला स्तरीय एवं अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जूली ने जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत अलवर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से सर्वोच्च प्राथमिकता से समयबद्ध रूप में पूर्ण करावें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश कि आमजन को राहत प्रदान करने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करते हुए क्षेत्र में पानी, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखे तथा सुनिश्चित करे कि आमजन को इन मूलभूत सुविधाओं हेतु किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में आने वाली आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर परिवादी को सूचित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों कसे निर्देश दिए कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में निर्माणाधी सडकों के कार्यों मॉनिटरिंग करते हुए उनको गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करावे। साथ ही जिन सडकों का शिलान्यास किया जा चुका है उन सडकों के निर्माण कार्यों को शुरू करावे। उन्होंने क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क कराने तथा खराब सड़कों के नवीनीकरण के प्रस्ताव बनवाने के निर्देश दिये।
साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधीशाषी अभियन्ता को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाने, खराब ट्रांसफामरों को समयबद्ध रूप से दुरूस्त करवाने, जलदाय विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में स्वीकृत पेयजल योजनाओं के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरे करवाने, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भर्तृहरि मेले में र्मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की 24 घण्टे व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा उप वन संरक्षक व पर्यटन विभाग केे अधिकारियों को विभागीय समन्वय के साथ भर्तृहरि मंदिर के विकास व जीर्णोद्धार कार्य के लिए बजट घोषणा में स्वीकृत 5 करोड रूपये राशि के कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
