जयपुर. सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में राज्य बजट 2021-22, 2022-23 की क्रियान्विति की समीक्षा और बजट 2023-24 की घोषणाओं के कार्यों की स्वीकृति व निविदाएं आंमत्रित करने के संबंध में चर्चा हुई।
गालरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समयावधि में संवेदकों से कार्य पूर्ण करवाकर उन्हें समय पर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें और जो संवेदक कार्य समय पर नहीं कर पा रहे हैं उनपर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्यों की निविदाएं समय पर जारी हों। श्री गालरिया ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक गांव तक सुगम और बेहतर सड़क का निर्माण हो इसलिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्यों को पूरा करवाना सुनिश्चित करें।
गालरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की मंशानुरूप प्रदेशवासियों को विभाग के विकास कार्यों का शीघ्र लाभ मिले, इस हेतु अगले माह कार्यों को जमीनी स्तर पर उतारा जाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता उचित मानकों के अनुरूप करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव श्री संजीव माथुर, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें और अधिशाषी अभियंता स्तर तक के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।
