श्रीगंगानगर. गजसिंहपुर की स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में परिजनों ने एक शिक्षक को पीटा और उसका मुंह काला कर दिया। घटना शनिवार को पदमपुर तहसील के गांव 7 डीडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की है। इस घटना का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शिक्षा विभाग और पुलिस को अभी तक इस मामले की शिकायत नहीं हुई है। विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य ने इस मामले की पुष्टि भी की है।
छात्रा के परिजनों ने बताया कि विद्यालय का अध्यापक राजेश कुमार कुछ दिनों से 11वीं कक्षा में पढ़ रही उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। दो-तीन दिन पहले उसने बच्ची को सोशल मीडिया पर चेट करने का कह दिया। इस पर छात्रा ने घर आकर ये जानकारी अपनी मां को दी। अध्यापक के खिलाफ सबूत एकत्रित करने के लिए परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर छात्रा की ओर से चेट की शुरुआत कर दी। इस पर शिक्षक ने तुरंत जवाब दे दिया। अगले दिन अध्यापक ने छात्रा को स्कूल जाने की बजाय किसी जगह पर आने का कहा तो परिजनों को अध्यापक के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल गया।
स्टाफ को दी जानकारी
छात्रा के परिजनों ने बताया कि अध्यापक की गलत हरकतों की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को कार्यवाहक प्राचार्य को भी दी थी और उससे माफी मंगवाने का कहा था। लेकिन कार्यवाहक प्राचार्य के अवकाश पर होने से वे विद्यालय में नहीं गए। शनिवार को वह घर की और पड़ोस की कई महिलाओं को साथ लेकर विद्यालय गए तो अध्यापक और कार्यवाहक प्राचार्य सहित पूरा स्टाफ स्कूल में मौजूद मिला। स्टाफ के सामने अध्यापक ने अपनी हरकतों की जानकारी देकर पुन: ऐसा नहीं करने का कहा तो महिलाओं को ताव आ गया। अध्यापक को वह अपने साथ विद्यालय प्रांगण में ले गई और उसे फर्श पर बैठाकर कनस्तर में भरा काला तेल उसके सिर पर डाल दिया। छात्रा के साथ आए पुरुषों ने अध्यापक की जमकर पिटाई भी की।
अध्यापक सूरतगढ़ तहसील के गांव सरदारपुरा बीका का रहने वाला बताया जा रहा है। बीच बचाव के लिए वह सरपंच को अपने साथ लाया था, लेकिन छात्रा के परिजनों के गुस्से को देख वह तमाशा देखते रहे। इस संबंध में विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य पूजा ने बताया कि विद्यालय में दोपहर 12 बजे के करीब ये घटना हुुई। छात्रा के परिजनों ने आकर अध्यापक की हरकतों और चेट के बारे में बताया। अध्यापक के गलती स्वीकार की तो महिलाएं उसे कार्यालय से बाहर खुले प्रांगण में ले गई। उसे बैठाकर काला तेल उंडेल दिया। साथ आए पुरुषों ने शिक्षक की पिटाई की।
