रतनगढ़. महंगाई राहत शिविर के प्रभारी रमेशचन्द्र इंदौरिया ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई के इस दौर में राहत कैंप शुरू कर आमजन को राहत देने का काम किया है। इंदौरिया दाउदसर गांव में आयोजित शिविर में बतौर अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के मुखिया ने गांव गांव ढाणी ढाणी में बैठे राजस्थान के प्रत्येक व्यक्ति को महंगाई से निजात दिलाने के उद्देश्य से 10 महत्वकांक्षी योजनाओं का इस शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपनी दूरगामी सोच के माध्यम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कल्पना की। जिसे चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में इसका बीजारोपण किया है। ये योजना आमजन के लिए वरदान से कम नहीं है। इसके अलावा किसानों को 2000 यूनिट प्रति माह एवं घरेलू उपभोक्ता को सौ यूनिट प्रति माह बिजली में छूट दी है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं पशुपालकों के लिए कामधेनु योजना, इंदिरा गांधी शहरी नरेगा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी महत्वकांक्षी योजनाएं आम जनता को महंगाई से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई है। इन योजनाओं का सुदूर ढाणी में बैठे व्यक्ति को लाभ मिले। इसी भावना के साथ काम करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन को राहत दिलाने में कमी नहीं रखें। इन योजनाओं का पात्र व्यक्ति को लाभ मिले। इसके लिए सद्भाव के साथ काम करें। इन योजनाओं के लिए इंदौरिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया। निवर्तमान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने कहा कि सरकार की 10 जनहितकारी योजनाएं आमजन को न केवल महंगाई से मुक्ति दिलाएगी बल्कि उनके जीवन स्तर को और ऊंचा उठाएगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा,फकीरचंद दानोदिया, हनुमान राम मेघवाल, पूर्व सरपंच धन्ना राम मेघवाल, भंवरलाल जशेल, जेठाराम मेघवाल, उपखंड अधिकारी अभिलाषा चौधरी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
बीदासर. महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन शहरो के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय, अम्बेडकर भवन व राजकीय सीएचसी में शिविर आयोजित किए गए। महंगाई राहत कैम्प के लाभार्थियों को अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार रंगा ने गारंटी कार्ड व 69 क के तीन, कृषि भूमि के एक पट्टे तथा 18 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। महंगाई राहत कैम्प में अब तक 7428 परिवारों ने पंजीयन करवाया। शिविर में पालिका अध्यक्ष सीताराम भौभरिया, उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छीपा, पूर्व पालिका अध्यक्ष खालिद बल्खी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
