रतनगढ़. यदि आपमें पत्रकार बनने का जज्बा है। जनता की समस्याओं को बेहतर तरीके से उठाने और उनके लिए काम करने की मंशा रखते हैं तो हम आपको देंगे अच्छा प्लेटफार्म। आप डिजिटल वेबसाइट से जुड़कर जनतो से जुड़े मुद्दों को उठा सकते हैं। इसके लिए अनुभवी, इमानदार व्यक्तियों की आवश्यकता है। आप अपने जिले को इस वेबसाइट के माध्यम से कवर कर सकते हैं। बीए पास और कम्प्यूटर ज्ञान वाले व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए आप 9461326329 के वाट्सअप नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। ये हिंदी वेबसाइट है। दरअसल राजस्थान में indianews24.online को बड़ी संख्या में डिजिटल पत्रकारों की जरूरत है। हम आपको उपलब्ध कराएंगे बेहतर मंच। जिसके माध्यम से आप जनता की आवाज को मुखर कर सकेंगे। यदि आप पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा अवसर है।
विज्ञापन भी रहेगा प्राथमिक
आपको बता दें कि तकनीकी के इस युग में विज्ञापन भी बेहद जरूरी है। इसलिए विज्ञापन भी अनिवार्य होंगे। इसमें सुखद पहलू ये है कि विज्ञापन में 70-30 का रेस्यो रहेगा। यदि आप हजार रुपए का भी विज्ञापन लाते हैं तो 70 प्रतिशत वेबसाइट ऑनर और 30 प्रतिशत की राशि विज्ञापन लाने वाले पत्रकार को दी जाएगी। इसलिए मौका नहीं चुके। उठाएं फोन और करें संपर्क।
