रतनगढ़. राज्य सरकार की ओर से आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए पंचायत समिति रतनगढ़ द्वारा ग्राम भरपालसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप का कांग्रेस के निवर्तमान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी एवं महंगाई राहत कैंप के विधानसभा प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता रमेशचंद्र इंदौरिया ने निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य सरकार की 10 जनहितकारी योजनाओं से आमजन को अवगत करवाया। शिविर को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी रमेशचंद्र इंदौरिया ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने आमजन को महंगाई से मुक्ति दिलाने के िलए जो महत्वकांक्षी योजनाएं शुरू की है उसका लाभ आप शिविर में रजिस्ट्रेशन करके अवश्य उठाएं। उन्होंने प्रशासन से कहा कि आप पूरे मनोयोग से इस विषय में आमजन में जागृति फैलाएं ताकि कोई भी व्यक्ति इन सुविधाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। निवर्तमान जिला अध्यक्ष पुजारी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितार्थ एवं प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को महंगाई से निजात दिलाने के लिए कृत संकल्प है। राज्य सरकार ने इन जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को जो राहत प्रदान की है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । यह मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता का परिचायक है। उन्होंने ऐसी योजनाएं लागू की जिसका लाभ राजस्थान के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिल सके। इस अवसर पर रतनगढ़ के पूर्व पालिकाध्यक्ष संतोष बाबू इंदौरिया, उपखंड अधिकारी अभिलाषा चौधरी, विकास अधिकारी, हनुमान मेघवाल रिछपाल सिंह भागीरथ गोदारा केसर नाथ सिद्ध आदि गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामीण जन मौजूद थे
