जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2 जगहों के लिए 3 नई फ्लाइट्स शुरू होगी। कोरोना काल के बाद अब जाकर जयपुर एयरपोर्ट के हालात संभलने लगे हैं। कोविड के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या 45 के करीब पहुंच चुकी थी। कोरोनाकाल से पहले फ्लाइट्स की संख्या 70 के करीब थी। अब एक बार फिर से जयपुर एयरपोर्ट पुराने आंकड़ों को छूने लगा है। उम्मीद है कि इसी साल में यह आंकड़ा 80 के करीब पहुंच जाएगा। कोरोना महासंकट के बाद जयपुर एयरपोर्ट की रौनक लौटने लगी है। तीन नई फ्लाइट के शुरू होने से एयरपोर्ट पर यात्रियों की गतिविधियां बढ़ेंगी। नई फ्लाइट्स शुरू होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कुल फ्लाइट्स की संख्या 68 तक पहुंच जाएगी। संक्रमण के समय इसकी संख्या 70 के करीब थी। अब एक बार फिर से जयपुर एयरपोर्ट सामान्य होने की ओर बढ़ रहा है।
20 जनवरी से जयपुर-अमृतसर फ्लाइट
फ्लाइट एसजी-2941 – जयपुर से सुबह 10:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी
फ्लाइट एसजी-2942-अमृतसर से शाम 7:05 बजे चलेगी और देर शाम 8:35 बजे पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट
25 जनवरी से जयपुर-गोवा के बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट
फ्लाइट एसजी-3763-जयपुर से सुबह 11:10 बजे रवाना होगी और दोपहर बाद 1:55 बजे गोवा पहुंचेगी
फ्लाइट एसजी-2975-गोवा से शाम 7:10 बजे चलेगी और रात 9:55 बजे जयपुर पहुंचेगी
25 जनवरी से जयपुर-गोवा के बीच गो फस्र्ट की फ्लाइट
फ्लाइट जी8-952 – गोवा से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे जयपुर पहुंचेगी
फ्लाइट जी 8-953-जयपुर से दोपहर 1 बजे रवाना होगी और 3:20 बजे गोवा पहुंचेगी गोवा
(यह फ्लाइट गोवा में नए बने मोपा एयरपोर्ट (गोवा नॉर्थ) से संचालित होगी)
जयपुर-कोलकाता फ्लाइट भी जल्द
20 जनवरी से अमृतसर के लिए एक और गोवा के लिए 2 नई फ्लाइट्स 25 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। नई फ्लाइट्स के साथ जयपुर से देश भर के 19 शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी। साथ ही कोलकाता के लिए भी मार्च तक नई फ्लाइट्स संचालित होने के आसार हैं। जयपुर से पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट संचालन बढऩे की संभावना जताई जा रही है।
