बैंगलुरू. Karnataka CM Swearing-In Ceremony कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के कई दिनों बाद मुख्यमंत्री के चुनाव की कवायद को अंतिम रूप दे दिया गया है। कांग्रेस शनिवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के साथ 8 लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाएगी। शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची भी कांग्रेस ने जारी कर दी है। कांग्रेस विधायक डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खडग़े, रामलिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान आज मंत्रियों के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। इससे पहले सिद्धारमैया और शिवकुमार ने शुक्रवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की और कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले सभी संभावित नामों पर चर्चा की। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए औपचारिक रूप से कांग्रेस आलाकमान को आमंत्रित किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा है कि आज 8 मंत्री शपथ लेंगे. शपथ समारोह को देखते हुए बेंगलुरु की सड़कों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। बताया गया है कि कांग्रेस विधायक डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खडग़े, रामलिंगा रेड्डी और जमीर अहमद खान के राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने दिल्ली में कहा कि आज कर्नाटक में शपथ ग्रहण समारोह है। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित आठ विधायक मंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। मैं भी उसमें शिरकत के लिए वहां जा रहा हूं। यह खुशी की बात है कि कर्नाटक में नई सरकार, मजबूत सरकार आई है। इससे कर्नाटक का विकास होगा और साथ ही देश में अच्छा माहौल बनेगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार, नेशनल काफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और गैर-बीजेपी दलों के अन्य नेताओं की मौजूदगी में कर्नाटक में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी विपक्षी एकता का मंच बनने के लिए तैयार है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए झामुमो, राजद, शिवसेना, सपा, पीडीपी, माकपा, भाकपा, एमडीएमके, आरएसपी, भाकपा(माले), वीसीके, रालोद, केरल कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया है।
सिद्धारमैया के घर के बाहर जुटे समर्थक, बज रहे बाजे
बेंगलुरु में कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के घर के बाहर पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाए जा रहे हैं। सिद्धारमैया के समर्थक शपथ ग्रहण समारोह से पहले उनके घर के बाहर एकत्रित हो गए हैं।
#WATCH | Traditional musical instruments being played outside the residence of Karnataka CM-designate Siddaramaiah in Bengaluru, as supporters gather outside his residence ahead of the swearing-in ceremony. pic.twitter.com/k7ys4NyRLh
— ANI (@ANI) May 20, 2023
सिद्धारमैया के घर के बाहर जुटे समर्थक
कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के समर्थक उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गीत गा रहे हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं।
#WATCH | Supporters of Karnataka CM-designate Siddaramaiah sing songs and distribute sweets outside his residence in Bengaluru, ahead of his swearing-in ceremony. pic.twitter.com/szIaH7ENsh
— ANI (@ANI) May 20, 2023
बोम्मई बोले- भाजपा करेगी वापसी
कर्नाटक के निवर्तमान मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि भाजपा कर्नाटक में वापसी करेगी। पार्टी ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया है। उन्होंने कहा कि अगले दो या तीन दिनों में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों और पराजित उम्मीदवारों की बैठक होगी। बोम्मई ने कहा कि बैठक के दौरान नई विधानसभा में विपक्ष के नेता का चयन किया जाएगा।
विजयन को नहीं बुलाने से केरल माकपा नाराज
शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के विशेष आमंत्रितों की सूची में शामिल नहीं होने से माकपा की केरल इकाई नाराज है। इस आरोप को खारिज करते हुए एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। सीपीआई (एम) और सीपीआई के दोनों राष्ट्रीय सचिव मेहमानों में शामिल हैं।
