जोधपुर. राजस्थान में ब्लू सिटी के नाम से मशहूर जोधपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शहर में घूमने आई एक कोरियन यूट्यूबर युवती से वहां के स्थानीय युवक ने अश्लील हरकत की। जिसका वीडियो अब सामने आया है। जानकारी के मुताबिक युवती जब जोधपुर की खूबसूरत गलियों के नजारों को अपने कैमरे में कैद कर रही थी। इसी दौरान वहां खड़े एक युवक ने अचानक अश्लील हरकत शुरू कर दी। उसने युवती का पीछा भी किया। वहीं इस दौरान युवती ने अपना कैमरा ऑन रखा और युवक की सारी हरकत उसमें कैद हो गई।
बता दें कि इसके बाद युवती ने वीडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किया और अपने जोधपुर के दर्दनाक अनुभव के बारे में जानकारी साझा की। वहीं युवती ने वीडियो को राजस्थान पुलिस को भी टैग कर इसकी जानकारी दी। इधर युवती का वीडियो संज्ञान में आने के बाद जोधपुर पुलिस ने तुरंक एक्शन लिया और युवक को धारा 151 के तहत हिरासत में लिया।
युवक का पीछा करने पर भागी युवती
जानकारी के मुताबिक घटना 15 अप्रैल की बताई जा रही है। जहां किम जुंग वूक नामक युवती जोधपुर घूमने आई थी और इस दौरान वह पचेटिया हिल के पास अंदर की गलियों में घूमते हुए वहां के नजारे कैमरे में कैद कर रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में 24 साल का युवक दीपक जालानी खड़ा था जिसने युवती को देखकर उसका पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती का कैमरा चालू था और युवक ने कुछ दूर पीछा करने के बाद युवती के सामने अश्लील हरकत की। जिसके बाद किम वहां से चिल्लाते हुए भाग गई। बता दें कि युवती के वीडियो में आरोपी युवक साफ दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया से एक्शन में आई पुलिस
गौरतलब है कि युवती दक्षिण कोरिया के यूनी शहर की निवासी है जो एक यूट्यूबर है और वह भारत में अलग-अलग जगहों पर घूमने के दौरान ऐसे ही वीडियो बनाती है। युवती ने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर जोधपुर का अपना अनुभव शेयर कर लिखा कि कितना सुंदर था जोधपुर. युवती ने आगे लिखा कि पचेटिया हिल में सीढिय़ों पर जाने के दौरान यह लड़का मेरा पीछा करने लगा। इधर युवती का वीडियो सामने आने के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़ ने सदर थाना अधिकारी दिनेश लखावत को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
