करौली. करौली पुलिस ने लेडी डॉन रेखा मीणा को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। करौली के श्री महावीरजी थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत इनामी बदमाश उस्मान उर्फ आसु और उसकी सहयोगी शातिर लेडी डॉन रेखा मीणा को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस दोनों गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।
श्री महावीरजी थानाधिकारी श्यामसुंदर ने बताया कि पुलिस की ओर से ऑपरेशन सुदर्शन चक्र चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस की ओर से विभिन्न आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शेखपुरा रानोली में नहर के कच्चे रास्ते में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे इनामी बदमाश उस्मान उर्फ आसु निवासी रानोली और लेडी डॉन रेखा मीणा निवासी नांगल लाट गिरफ्तार किया गया है।
रेखा मीणा के खिलाफ दर्ज तीन मामले
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी उस्मान उर्फ आसु के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार के विभिन्न थानों में 9 केस दर्ज हैं। वहीं रेखा मीणा के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार के विभिन्न थानों में 3 प्रकरण दर्ज हैं। दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
इसलिए अपराधी कर रहे सरेंडर
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने इन दिनों बड़े स्तर पर अपराधियों की धरपकड़ का बड़ा अभियान चला रखा है। इसके तहत विभिन्न जिलों में सैंकड़ों की तादाद पुलिस की टीमें बड़े स्तर पर छापामार कार्रवाई कर बदमाशों और असामाजिक तत्वों को जेल के सींखचों के पीछे धकेल रही है। इस अभियान के तहत एक ही दिन में सैंकड़ों बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस की इस छापामार कार्रवाई के डर से विभिन्न जिलों में कई शातिर अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी किया है। वहीं इस अभियान में बड़ी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए जा रहे हैं।
