चूरू. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश में भू माफियाओं के आतंक को लेकर चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही इन भू माफियाओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी उन्होंने पिछले दिनों चूरू में एक गरीब वृद्धा की जमीन जायदाद पर कब्जा करने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा इस संदर्भ में विप्र समाज को साथ लेकर ज्ञापन दिया गया था जिस पर अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है अगर शीघ्र ही इस विषय में कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह इस घटना को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि नया बास की एक वृद्ध महिला लक्ष्मीदेवी शर्मा के साथ भूमाफियों के द्वारा फर्जी कूटरचित साजिश के तहत जमीन हड़पने के मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विप्र समाज व व्यापार मण्डल के साथ एसपी को ज्ञापन सौंपा था।
ज्ञापन देते हुए उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि लक्ष्मी देवी शर्मा 82 वर्ष की अनपढ़ महिला है। महिला की सोचने समझने की शक्ति कम हो चुकी है। इस महिला को सरकार की योजना का नाम लेकर मोबाईल देने की बात कर करोड़ो की सम्पत्ति हड़पने का काम इमरान व शराफत जैसे भूमाफियों ने किया है। भूमाफियों ने शहर में ऐसे कई मामले जमीन हड़पने जैसे काम किये है। पुलिस अगर जल्द से जल्द इन भूमाफियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तो विप्र समाज व अन्य समाजिक संगठन एक बड़ा जन आन्दोलन करने पर मजबूर होंगे। उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि अगर ये दोनों भूमाफिया गिरफ्तार नहीं होंगे तो मैं इस मामलें को विधानसभा सत्र में भी उठाउंगा। विप्र समाज की अतिवृद्ध महिला लक्ष्मी देवी के साथ धोखाधडी कर करोड़ों की सम्पति हड़पने का प्रयास करने वाले इमरान थीम व शराफत भूमाफियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाये। ताकि आगे किसी दूसरे के साथ ये लोग ऐसा काम न कर सकें।
विप्र फाण्उडेशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि लक्ष्मी देवी धर्मपत्नी जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी वार्ड 10 चूरू की निवासी है जो कि 82 वर्ष की अनपढ़ महिला है। उनके पति जिला परिवहन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी है। जिनकी उम्र 85 वर्ष को करीब हो चुकी है उनमें सोचने समझने की शक्ति कम हो चुकी है। लक्ष्मी देवी के घर के पीछे की गली मे रसूल खां व उसका परिवार रहता था।। आपसी जान पहचान के कारण रसूल खां का पुत्र शराफत अली निवासी शेखावत कॉलोनी घर पर आता जाता रहता था। जबकि लक्ष्मी देवी का पुत्र संजय कुमार शर्मा पश्चिम बंगाल में अपने परिवार के साथ रहता है व अन्य परिजन हिसार रहते है। करीबन दो माह पहले सराफत अली मोहम्मद इमरान अन्य व्यक्तियों के साथ शाम को 4-5 बजे लक्ष्मी देवी के घर आया व राज्य सरकार की तरफ से फ्री- नोकिया मोबाईल दिया जाना बताते हुए नोकिया मोबाईल दिया और सिम 1 से 10 दिन बाद देने को कहा मोबाईल फ्री देने से संबंधित राज्य सरकार के कागाजात बताते हुए स्टाम्प में दो तीन लिखे हुए में दो तीन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवायें। शराफत अली ने लक्ष्मी को गलतकमी व धोले में डालते हुए स्टाम्प कागजातों पर हस्ताक्षर करवाकर ले गया।
खातेदारी कृषि भूमि खसरा नम्बर 1839/1565 आबादी 26178 हेक्ट, रोही भूरू के संबंध में फर्जी व कूटरचित साजीसाना तौर पर शराफत अली, मोहम्मद इमरान थीम ने लक्ष्मी देवी की कृषि भूमि लेने के आशय से अन्य फर्जी गवाहान बनाकर व स्टाम्प वेण्डर के साथ मिलकर स्टाम्प हासिल कर राज्य सरकार की ओर से फ्री में मोबाईल दिये जाने के कागजातों पर कह कर जिन स्टाम्प व कागाजात पर लक्ष्मी देवी के हस्ताक्षर धोखे व गलतकमी में करवाये गये थे पर कुटरचित व फर्जी मूल्यवान दस्तावेज लक्ष्मी देवी को कृषि भूमि को हडप करने के उदेश्य से फर्जी इकरारनामा मोहम्मद इमरान थीम से मिलीभगत कर शराफत अली ने साजीश कर फर्जी इकरारनामा तैयार किया गया।
उन्होंने बताया कि इससे समाज में काफी रोष है। मोहम्मद इमरान थीम अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति व भू-माफिया है तथा शहर में काफी वृद्ध परिवार रहते हैं यह लोग इस तरह की घटना अन्य के साथ भी कर सकते है। विप्र समाज की अतिवृद्ध महिला लक्ष्मी देवी के साथ धोखधडी कर करोड़ों की सम्पति हड़पने का प्रयास करने वाले मोहम्मद इमरान थीम व शराफत अली खान के विरुद्ध एफआईआर पुलिस थाना कोतवाली मे दर्ज है। मुल्जिमान को गिरफ्तार कर कार्यवाही करवाई जाये।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व सभापति विजय कुमार शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा,भाजपा जिलामहामंत्री भाष्कर शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष अभिषेक चोटिया, नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, फ़तेह चंद सोती, डॉ.रविकान्त शर्मा,योगेश गोड़, महेंद्र चौबे,नरेंद्र काछवाल,संदीप पाटिल, गोपाल शर्मा, प्रेम खण्डेलवाल, व्यापार मण्डल के पवन बगड़िया, महेन्द्र चौबे, श्रीराम पिपलवा, यादवेन्द्र वशिष्ठ, पार्षद राकेश दाधीच,शक्ति सिंह घण्टेल, दयाल सिंह, रजत शर्मा सहित सैंकड़ो की संख्या में विप्र समाज व व्यापार मण्डल व सर्व समाज के लोगो ने इस घटना की निंदा कर जल्द व शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो बड़ा जनांदोलन किया जाएगा।