जयपुर. राजधानी जयपुर में तीन दिन पहले 3 मई को कुछ बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बता एक कारोबारी के कर्मचारी से 20 लाख रुपए से भरा बैग पार कर ले गए थे। जयपुर उत्तर की स्पेशल टीम ने फर्जी पुलिसकर्मी बन वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस वारदात में लिप्त 5 और बदमाशों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए बदमाशों से 11 लाख रुपए और वारदात के दौरान उपयोग में ली गई पावर बाइक भी जब्त की है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किया पीछा
ठगी की यह वारदात 3 मई को सुबह 11 बजे हुई थी। बाजार में हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। पुलिस की टीमें सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बदमाशों का पीछा करते हुए आमेर थाना इलाके के तलाई हांडीपुरा गांव में पहुंच गई थी। यहां वारदात के बाद बदमाशों ने एक मकान में रुपयों का बंटवारा किया था। इस मकान में रहने वाले किराएदार मजर शेख के पास ये बदमाश ठहरे थे। पुलिस ने यूपी निवासी मजर शेख से सख्ती से पूछताछ की तो उसने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदात करने वाले आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी दे दी।
भोपाल पुलिस के सहयोग से पकड़े गए आरोपी
बदमाशों को शरण देने वाले मजर शेख की निशानदेही पर पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला कामरान खान, कासिम जाफरी और नदीम बेग मध्यप्रदेश भाग गए हैं। कामरान और नदीम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वे मध्यप्रदेश के भोपाल में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। जयपुर पुलिस की सूचना पर भोपाल पुलिस ने कामरान, नदीम और कासिम जाफरी को दबोच लिया। बाद में जयपुर पुलिस इन्हें जयपुर लेकर आई और गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इन बदमाशों को शरण देने वाले मजर शेख को भी गिरफ्तार किया गया है। मजर शेख भी यूपी का है।
ठगी की दर्जनों वारदातें कर चुका कासिम
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि बापर्दा गिरफ्तार किए आरोपी कासिम के विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। कासिम अपने साथियों कामरान, नदीम और अन्य लोगों के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी की वारदातें कर चुका है। इसके खिलाफ 13 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि 5 और आरोपी इस मामले में फरार चल रहे हैं। फरार आरोपियों में रहमत खान, चिन्ना खान, भाकर अली, गुलान और मोहम्मद अली शामिल हैं। इनमें से 4 आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जबकि 1 मध्यप्रदेश का है।
