नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन ही आम आदमी को झटका लगा है, क्योंकि आज यानी रविवार को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आज ये सिलेंडर 25 रूपए महंगा हुआ है यानी कि अब आपको राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए 1769 रुपये देने होंगे। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। कोलकाता में इसकी कीमत अब 1870 और मुंबई में 1721 और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है। आपको बता दें कि दिसंबर माह में एलपीजी के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ था। घरेलू सिलेंडर के दामों में भी कोई चेंज नहीं वहीं घरेलू सिलेंडर के दामों में भी कोई चेंज नहीं हुआ है, ये पिछले 6 जुलाई के बाद बदले नहीं हैं। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रु,कोलकाता में 1079 रु, मुंबई में 1052.50 रु और चेन्नई में 1068.50 रुपये है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कोई चेंज नहीं जहां कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ है। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कोई चेंज नहीं हुआ है। चारों महानगरों सहित देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई भी इजाफा नहीं हुआ है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। जिसके बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई चेंज नहीं हुआ है।
ये हैं चार महानगरों में पेट्रोल के दाम
दिल्ली : 96.72 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 106.31 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 106.03 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 102.74 रु प्रति लीटर
ये हैं चार महानगरों में डीजल के दाम
दिल्ली : 86.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 94.33 रुपये प्रति लीटर
आपको बता दें कि अभी पांच दिन पहले मदर डेयरी ने अपना मूल्य बढ़ा दिया था। उसने फुल क्रीम दूध और टोंड मिल्क की कीमत में दो रुपए का इजाफा किया था। जिसके बाद दिल्ली में मदर डेयरी फुल क्रीम मिल्क 66 रुपये प्रति लीटर और टोंड मिल्क 53 रुपये में मिल रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में हर रोज ये डेयरी 30 लाख लीटर मिल्क सप्लाई करती है।
