Mafia Mukhtar Ansari’s: तीन दशक बाद यूपी में माफिया मुख्तार के गुनाहों का हिसाब हुआ है। पिछले एक साल के दौरान अब तक मुख्तार अंसारी को 6 केस में सजा सुनाई जा चुकी है। वहीं पिछले कुछ सालों में मुख्तार एंड फैमिली की संपत्ति जब्त भी की गई है। माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तीन मामलों सहित अब तक कुल छह मामलों में सजा दी जा चुकी है।
1- गाजीपुर जिला कोतवाली में 1996 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में गाजीपुर एडीजे कोर्ट में 15 दिसंबर 2022 को मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई थी, इस मामले में मुख्तार पर पांच लाख का जुर्माना लगाया था।
2- 2003 में लखनऊ की आलमबाग कोतवाली में मुख्तार अंसारी पर तत्कालीन जेल अधीक्षक को धमकाने का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें 21 सितंबर 2022 को मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। इसमें मुख्तार पर 25 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगा था।
3- लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में सन 1999 में मुख्तार पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मामले में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने 23 सितंबर 2022 को मुख्तार अंसारी को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। इसमें मुख्तार पर 50 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
4- 1993 में नई दिल्ली के कालकाजी मार्ग थाने में मुख्तार अंसारी पर दर्ज हुए एक्सप्लोसिव एक्ट और टाडा के मुकदमे में नई दिल्ली साउथ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 5 फरवरी 2003 को मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई और साढ़े पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया।
5- 2007 में गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद कोतवाली में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। ये मामला कृष्णानंद राय की हत्या के बाद दर्ज किय गया था। गैंगस्टर एक्ट के इस मुकदमे में 29 मार्च 2023 को गाजीपुर एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को 10 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इस मामले में मुख्तार पर पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगा।
6- 1991 में वाराणसी की चेतगंज कोतवाली में दर्ज अवधेश राय हत्याकांड के मामले में वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई। इस अपराध में मुख्तार पर एक लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया।
