जयपुर. राजस्थान आवासन मण्डल की विभिन्न आवासीय योजनाओं तथा क्लब 21 के लिए संचालित हेल्प डेस्क होली के अवकाश के चलते आगामी 6 और 7 मार्च को संचालित नहीं हो सकेंगी। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि 6 और 7 मार्च को प्रदेश भर में होली का पर्व उत्साह से मनाया जाएगा, ऐसे में दोनों दिन योजनाओं के लिए संचालित हेल्प डेस्क क्रियाशील नहीं रह सकेंगी। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को आमजन हेल्प डेस्क के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अरोड़ा ने बताया कि मण्डल की सभी आवासीय योजनाओं के प्रति आमजन में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश के सभी 14 जिलों के 17 शहरों की 27 योजनाओं के प्रति खासा उत्साह दिख रहा है। उन्होंने बताया कि लोग बढ़-चढ़कर आवासीय योजनाओं की जानकारियां ले रहे हैं।
आयुक्त ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर में प्रारंभ होने वाली 4 आवासीय योजनाओं के लिए हेल्प डेस्क पर लोगों का तांता लगा हुआ है। पिछले 2 दिनों में 800 से ज्यादा लोगों ने साइट विजिट कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर में व्यवसायिक योजना ग्रीनवुड शॉपिंग आर्किड के लिए भी खासी संख्या में लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस योजना में 132 व्यवसायिक शोरूम बनाए जाएंगे।आयुक्त ने कहा मंडल आमजन को उचित दर और गुणवत्तायुक्त आवास मुहैया करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। सभी योजनाएं तय समयावधि में तैयार कर आमजन को उपलब्ध करवा दी जाएगी।