सिरोही. राजस्थान विधानसभा के सरकारी उप मुख्य सचेतक एवं सिरोही जिला प्रभारी महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में सिरोही में फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा कर निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की क्रियान्विति कर यह सुनिश्चित करे की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से लाभान्वित होने से वंचित नही रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि यह आपसी समन्वय से योजनाओं की क्रियान्विति करे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति निर्धारित अवधि में पूर्ण करें एवं कार्य गुणवत्ता युक्त हो यह सुनिश्चित किया जावे। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं स्थानीय विधायक संयम लोढा द्वारा फसलों पर पाला पडने से कृषकों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाए जाने पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारी सर्दी के कारण कृषकों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप जल्द से जल्द राहत उपलब्ध करवाई जावे। मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि उक्त योजना आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। इसलिए योजना की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभान्वित किया जावे। विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर विद्युत संबंधित प्रकरणों का समय निस्तारण कर कृषकों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे। राजीव गांधी शहरी खेल ओलंपिक के आयोजन के संदर्भ में उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूर्ण तैयारी कर खेलों का आयोजन सम्पन्न करावे एवं इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेवे इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावे।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा द्वारा फसलों के नुकसान पर कृषकों को जल्द से जल्द राहत उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया साथ ही उन्होने महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालयों में नामांकन बढाने पर जोर दिया। विधायक लोढ़ा ने विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि अधूरे कार्यों को तत्काल पूर्ण किये जावे। विधायक लोढ़ा ने खाद्य सामग्री वितरण में हो रही अनियमितता को दूरस्त करने एवं दोषी कार्मिकों वे विरूद्ध कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई आवश्यकता अनुसार संचालित की जावे ताकि उनकी सार्थकता सिद्ध हो सके।
बैठक में प्रभारी सचिव पी.सी. किशन ने जिले में स्वीकृत परियोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए एवं कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सतत मॉनिटरिंग की जावे। उन्होने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंक अधिकारियों की बैठक कर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जावे। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वे भ्रमण के दौरान फ्लेगशीप योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करें ताकि पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सके। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अन्तर्गत उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यरत युवाओं का योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग लिया जावे। उन्होने निर्देश दिए कि शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की सुचारू व्यवस्था के लिए विशेष प्रयास किए जावे। उन्होने कहा कि जलग्रहण विकास कार्यों की क्रियान्विति में वैज्ञानिक सोच रखते हुए कार्य किए जावे इसके लिए संबंधित तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जावे।
