जयपुर. नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने कार्रवाई करते हुए बकायादारों से नगरीय विकास कर के रूप में 31 लाख रूपये की वसूली की है। निगम के हवामहल-आमेर एवं किशनपोल जोन क्षेत्र में यूडी टैक्स के पेटे 31 लाख रूपये वसूलने के साथ 9 सम्पतियां भी कुर्क की गई। उल्लेखनीय है कि नगर निगम हैरिटेज की महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने गुरूवार को राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को नगरीय विकास कर वसूलने की कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।