अलवर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेसी नेताओं के नित नए दावपेंच सामने आ रहे हैं। खुद को राम और कृष्ण का वंशज बताने वाली मुस्लिम विधायक साफिया खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। इस दौरान विधायक साफिया खान ने फिर से खुद को राम और कृष्ण के वंशज होने के बयान की पुनरावृत्ति की है। विधायक के इस बयान ने आगामी विधानसभा चुनाव के चलते एक बार फिर सियासी पारे को बढ़ा दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठी राजनीति करती है। वह केवल धर्म के नाम पर लोगों को लड़वाने का कार्य करती है।
विधायक राज्य मंत्री जुबेर खान के साथ अलवर-भिवाड़ी हाईवे के पापड़ी स्टैंड स्टैंड से गोविंदगढ़ के सेमला खुर्द तक बनने वाली 66 किलोमीटर लंबी सड़क के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने आई थीं। यहां उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो नहीं किया। गहलोत सरकार ने जनता को हर क्षेत्र में राहत प्रदान की है। लेकिन अब विधानसभा चुनाव में देखना होगा कि जनता किसका साथ देती हैं। विकास कार्यों के आधार पर लोगों को चुनती है या झूठा प्रचार करने वाले लोगों को।
विधानसभा में भी साफिया का यहीं गुंजा था बयान
बता दें की इससे पहले भी विधायक साफिया जुबेर खान खुद को राम और कृष्ण का वंशज बता चुकी है। उन्होंने यह बयान विधानसभा में दिया। इस बयान की गूंज के बाद विधानसभा में मौजूद विधायकों ने भी उनका स्वागत करते हुए मेज थपथपाई। इस दौरान विधायक ने कहा कि मेवात में बसने वाले मेव समाज राम और कृष्ण के वंशज हैं। मेव समाज के लोग अलवर, भरतपुर, नूंह और कुछ मथुरा में बसते हैं। उन्होंने कहा कि हमने जब हमारा इतिहास निकलवाया तो, पता चला कि हम भी श्री राम और कृष्ण के वंशज हैं। भले ही हमारा धर्म परिवर्तन हो गया। लेकिन हमारा खून तो श्री राम और कृष्ण का ही है।
विधायक के इस बयान से हिंदू मतदाताओं को साधने की बड़ी कोशिश
मुस्लिम विधायक साफिया जुबेर खान के इस बयान को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। जिसमें विधायक का यह बयान अपने क्षेत्र के हिंदू मतदाताओं को साधने की बड़ी कोशिका मानी जा रही है। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में मुस्लिम विधायक के खुद को श्री राम और कृष्ण का वंशज बताना एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। राजनीतिक जानकार विधायक साफिया, जुबेर खान के बयान को राजनीतिक स्टंट भी मान रहे है।
राज्य मंत्री जुबेर खान ने केंद्र सरकार पर साधा निशान
शिलान्यास समारोह के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मंत्री जुबेर खान ने भी केंद्र में बीजेपी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि देश के केंद्र में बीजेपी सरकार लोगों को जाति, धर्म और समुदाय के नाम पर लड़वाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश गलत हाथों में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है। इनका उद्देश्य केवल धर्म के नाम पर लाडवा कर वोट हासिल करना है। कार्यक्रम में रमेश जाटव, पंडित राधेश्याम, जय सिंह जाटव, सुनील मिश्रा, लियाकत खान सरपंच शक्ति दर्शन समेत लोग उपस्थित थे।
