लखनऊ. 2024 में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है। चुनाव में अभी साल भर का समय है लेकिन उत्तर प्रदेश में सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देने वाला फैसला किया है। सरकारी कोटे की दुकानों से अब लोगों को सिर्फ गेहूं, चावल और तेल ही नहीं मिलेंगे। अब वे यहां से दूध, ब्रेड, मेकअप का सामान, मसाले सहित 35 चीजें खरीद सकेंगे। यूपी सरकार ने सरकारी कोटे की दुकानों को सशर्त इसकी मंजूरी दे दी है। इन व्यवस्था पर नजर रखने के लिए खाद्य आयुक्त के स्तर पर एक समिति गठित की है। यह समिति समय-समय पर दुकानों का निरीक्षण करेंगी। साथ ही उसे तय सामानों को बढ़ाने और कम करने का भी अधिकार होगा।
योगी सरकार ने इसके अलावा आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स बनाने का भी फैसला लिया है। इन दुकानों में राशन के साथ रोजमर्रा का सामान और अन्य काफी काम भी हो सकेंगे। इसके लिए अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगा। इससे लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं और अन्य सेवाएं निकटतम स्थान पर एक जगह ही मिल सकेंगे। पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल में 52 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें निर्माणाधीन है। इसे सभी जिलों में लागू किया जाएगा।
सरकारी कोटे में ये चीजें मिलेंगी
1- दूध
2- ब्रेड
3- मसाले
4- सौंदर्य प्रसाधन सामग्री
5- छाते
6- टॉर्च
7- गुड़
8- घी
9- नमकीन
10- पैक सूखे मेवे
11- पैक्ड मिठाई
12- दूध पाउडर
13- बच्चों के कपड़े (होजरी)
14- राजमा
15- सोयाबीन
16- क्रीम
17- धूपबत्ती
18- कंघी
19- शीशा
20- झाड़ू-पोछा
21- बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर
22- ताला
23- रेनकोट
24- वॉल हैंगर
25- डिटर्जेंट पाउडर
26- बर्तन धोने वाला बार
27- इलेक्ट्रॉनिक सामान
28- दीवार घड़ी
29- माचिस
30- नायलॉन
31- जूट की रस्सी
32- प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला)
33- प्लास्टिक की बाल्टी
34- मग और छन्नी
35- हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर
