श्रीगंगानगर. सीमा पार से पाकिस्तान भारतीय सीमा में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी की कोशिश करता रहा है। एक बार फिर उसके ऐसे ही नापाक इरादों को बीएसएफ ने विफल कर दिया। सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर पार से आए ड्रोन की हरकत को भांप लिया। यह मामला सोमवार रात का बताया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन हेरोइन की खेप लेकर आया था। लेकिन बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे ध्वस्त कर दिया। ड्रोन से बॉर्डर पार से आई हेरोइन को भी जब्त कर लिया है।
2 किलो 600 ग्राम हेरोइन को बीएसएफ ने जब्त किया
राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर के घड़साना इलाके की केके टिब्बा पोस्ट के पास का यह घटनाक्रम है। यहां सोमवार रात बीएसएफ को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने ड्रोन पर कई राउंड फायर किए और ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद ड्रोन और उसके साथ आयी 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन को बीएसएफ ने जब्त कर लिया है। बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है। नाकाबंदी कर सघन जांच अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बीएसएफ की ओर से पहले भी दो ड्रोन मार गिराए जा चुके हैं। ये दोनों ड्रोन अमेरिका निर्मित थे। सोमवार को गिराए ड्रोन की जांच की जाएगी। ये ड्रोन शक्तिशाली होते हैं और कई किलो हेरोइन लाने में सक्षम होते हैं।
तीसरी बार पाकिस्तानी ड्रोन का बीएसएफ ने गिराया
पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में एक निश्चित लोकेशन पर हेरोइन की खेप फेंक देते हैं। उसकी डिलीवरी लेने के लिए भारतीय तस्कर पहुंचने की कोशिश करते हैं। बीएसएफ के जवानों ने बहुत बार ड्रोन पर फायरिंग की है और बहुत बार ड्रोन वापस चले जाते हैं। पिछले दो माह में यह तीसरी बार है, जब ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की है। फिलहाल बीएसएफ की ओर से इलाके में सर्च अभियान चलाकर हेरोइन की और खेप के लिए पता लगाया जा रहा है।