चूरू. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया बुधवार को निजी कार्यक्रम में चूरू आए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया। पूनिया ने कहा कि पेपर लीक की घटना को सामान्य नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि ये एक संगठित अपराध है। उन्होंने कहा कि ये सरकार ऐसा पाप है, जिसके कारण प्रदेश में बच्चे सुसाइड रहे हैं। इसके बावजूद सरकार ऐसे गिरोह पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है। यही नहीं प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लेकिन अब सरकार के दिन बीतने वाले हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फैंकने के लिए आतुर है। पूनिया चूरू में भाजपा नेता दौलत तंवर की माता के निधन पर बैठने के लिए आए थे। इस अवसर पर उन्होंने तंवर को सांत्वना दी।

इधर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा कर्मचारियों की ओर से आहरित राशि वापस सरकारी खजाने में जमा नहीं कराने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, राजस्थानी भाषा को राजस्थान में राजभाषा का दर्जा देने एवं केंद्र सरकार द्वारा मान्यता देने आदि मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया। पूनिया ने कहा कि आपकी बात उचित मंच तक पहुंचा दी जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सैनी ,चूरु उपशाखा ग्रामीण के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा व मंत्री प्रभुदयाल सिंगोदिया के अलावा मंगलचंद सैनी,विजेंद्र भाटी,अनुपम सैनी,कपिल वर्मा राजेश शर्मा ,महेंद्र वर्मा, हरीश जांगिड़ , महेंद्र कश्यप, सूर्यकांत शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Author: indianews24
Post Views: 40