नई दिल्ली. अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का संयुक्त अभियान में उसे पंजाब के होशियारपुर से पकड़ा है। ‘वारिस पंजाब देÓ के मुखिया और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल का करीबी पप्पलप्रीत पंजाब से दिल्ली की ओर जा रहा था, तभी दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर उसे धर दबोचा है। अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद पप्पलप्रीत सिंह कई जगहों पर उसके साथ ही दिखा था। सोशल मीडिया पर हाल में अमृतपाल और पापलप्रीत की ताज़ा तस्वीरें वायरल हुई थीं। इसमें अमृतपाल सिंह जैकेट, मैरून पगड़ी और धूप का चश्मा पहने और हाथ में एक पेय कैन पकड़े हुए दिख रहा था। पप्पलप्रीत उसके साथ ही बैठा था।
पापलप्रीत को अमृतपाल सिंह का गुरु बताया जाता है। मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया था कि वह कथित तौर पर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था। बताया जाता है कि अमृतपाल को भगाने में पप्पलप्रीत का बेहद महत्वपूर्ण योगदान था। पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर थोड़ी ही देर में स्पेशल सेल औपचारिक तौर पर जानकारी दे सकती है।
