उदयपुर. तीन सितंबर को भाजपा राजस्थान की डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम में होने वाली परिवर्तन यात्रा और सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर कर दी गई है। इसको लेकर भाजपा ने जिम्मेदारियां सौंपी और टोलियां तैयार की है। बेणेश्वर धाम पर इस यात्रा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे और आयोजन की सफलता के लिए पार्टी ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मा सौंपा है।
इसमें यात्रा संयोजक चुन्नीलाल गरासिया, सह संयोजक प्रमोद सामर, सभा प्रमुख सुशील कटारा, अतिथि प्रमुख महेंद्र कोठारी, भोजन प्रमुख केके गुप्ता, आवास प्रमुख हीरेंद्र शर्मा, मुकेश चेलावत, प्रचार-प्रसार प्रमुख लादूलाल तेली, एडवांस्ड टीम प्रमुख पिंकेश पोरवाल, वाहन प्रमुख अमृत कलासुआ व पारस सिंघवी को बनाया।
इसी प्रकार कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख हरीश पाटीदार, ओम पालीवाल, मीडिया प्रमुख राजकुमार शर्मा कविराज सेठी, विकास बारहठ, सोशल मीडिया प्रमुख निशिल छोरियां, आईटी प्रमुख यशवंत मंडावरा, सचिन मिश्रा, महिला टीम अंजू मिश्रा, अमरावती शर्मा को बनाया। मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारी के रूप में अजमेर संभाग प्रभारी दीया कुमारी, सह प्रभारी विजेंद्र पूनिया व अतर सिंह भडाना, उदयपुर संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सह प्रभारी मिथिलेश गौतम व सांवलाराम देवासी व कोटा प्रभारी मुकेश दाधीच तथा सह प्रभारी धर्मेद्र गहलोत को बनाया गया।
