जालौर. राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील-392 के तहत रविवार को जालौर के चितलवाना में जनसुनवाई कर विशेष योग्यजनों की समस्याओं को जानकार उनका निस्तारण किया। श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने जनसुनवाई के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से विशेष योग्यजनों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाने की बात कही।
जनसुनवाई के दौरान राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त के द्वारा विशेष योग्यजनों द्वारा जनसुनवाई में 228 परिवाद प्राप्त कर उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर विश्नोई व विशेष योग्यजन आयुक्त ने ट्राई साईकिल एवं व्हीलचेयर्स का भी वितरण किया।
जिला विकलांग कल्याण समिति जालोर द्वारा प्रथम दिव्यांग सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2023 का आयोजन क्षेमकरी माता मंदिर तलहटी भीनमाल में किया गया जिसमे विशेष योग्य जन आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।