बस्सी. वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि जनसहभागिता से वन क्षेत्र के बाहर पौधरोपण से आने वाले समय में प्रदेश में हरियाली विकसित करने में बड़ी सफलता मिलेगी तथा वनों के संरक्षण और संवर्धन में भी आम जन का सहयोग आवश्यक है। चौधरी ने सोमवार को जिले की बस्सी पंचायत समिति में 74वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में बोल रहे थें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वन क्षेत्र के बाहर पौधरोपण की योजना ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन राजस्थान ,लवकुश वाटिका ,ग्रीन लग्ंस व अन्य योजनाओं से प्रदेश में वन एवं पर्यावरण संरक्षण का कार्य उल्लेखनीय गति से होगा। ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन राजस्थान योजना में इस वर्ष अब तक 2 करोड़ 76 लाख पौधों का वितरण किया जा चुका है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वन मंत्री द्वारा वृक्षारोपण स्थल पर पीपल का पौधा रोपित कर किया गया। इस मौके पर वन महोत्सव की सफलता के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित शुभकामना सन्देश का वाचन उप वन संरक्षक जयपुर वी केतन कुमार द्वारा किया गया तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन शिखर अग्रवाल द्वारा वन विभाग की उपलब्धियों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई । उन्होने बताया कि प्रदेश में वन क्षेत्र के साथ ग्रासलैण्ड विकसित करने पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
इस अवसर पर वृक्षारोपण स्थल पर वन विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा एन.सी.सी एवं एनएसएस के केडेट्स को प्रेरणा देते हुए उनके समक्ष पौधरोपण किया गया इसके साथ ही वृक्षारोपण स्थल पर लगभग 51 प्रजातियों के हजार पौधे भी लगाये गये। वन महोत्सव के दौरान श्याम नगर जयपुर के निवासी कक्षा 10 के छात्र श्री श्रेष्ठ मंगल को वन एव पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया, मंगल द्वारा पौधे स्वयं के स्तर से तैयार कर नि:शुल्क आमजन को उपलब्ध करवाये गए। विभाग द्वारा महोत्सव में उपस्थित लोगों को नि:शुल्क पौधे भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में बस्सी पंचायत समिति कि प्रधान श्रीमती इन्द्रा शर्मा, अरन्दिम तोमर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एंव मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, अरिजीत बनर्जी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, पी.के उपाध्याय प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा विभाग के अन्य उच्चाधिकारी, वन मण्डल जयपुर, सीकर, दौसा व अन्य जिलों के वन सुरक्षा एवं प्रबंध समितियों के अध्यक्ष ,सदस्य, वन कर्मी, गैर सरकारी संस्था उदयन केयर जयपुर, आनन्द इन्टरनेशनल कॉलेज के विद्यार्थी, दी ब्राइट चिल्ड्रन एकेडमी आमेर के विद्यार्थी, स्काउट गाइड, एनसीसी के कैडेेट्स एंव स्थानीय जनता /ग्रामीण लगभग 1000 लोगों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन पर मुनीश कुमार गर्ग, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा मंचासीन अतिथियों एवं आगन्तुक भागीदारों का उपस्थिति व सक्र्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में स्वागत व परिचयात्मक उद्बोधन मुख्य वन संरक्षक जयपुर, मनफूल सिंह द्वारा दिया गया ।
