पंजाब. बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग किए जाने की खबर सामने आ रही है। इसको देखते हुए सेना ने कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया है। सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी कर बताया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के 4.35 पर फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इधर इस मामले में बठिंडा के एसएसपी ने किसी भी आतंकी हमले से इनकार किया है।
सूत्रों के मुताबिक मिलिट्री स्टेशन में पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन पुलिस लगातार अंदर जाने की कोशिश में लगी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 4 लोगों की मौतें हुई हैं। वे 80 मीडियम रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले यूनिट गार्ड के रूम से एक इन्सास एसॉल्ट राइफल गायब हुई थी।
http://ये भी पढ़ें:अनशन के बाद सचिन ने दिल्ली में डाला डेरा, आज कांग्रेस आलाकमान से होगी मुलाकात
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला सादे कपड़े में था। लापता हथियार की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना ऑफिसर मेस के अंदर हुई है। हालांकि स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरने वालों में सैनिक भी शामिल हैं या नहीं। इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
