कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 30 अगस्त को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। यहां मैसूर में राहुल गांधी गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे। कर्नाटक रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने मीडिया से बात की और चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। राहुल गांधी ने चीन सरकार की ओर से जारी किए चीन के मानक मानचित्र के 2023 संस्करण का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
दरअसल, चीन ने हाल ही में एक विवादित नक्शा जारी किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताईवान और विवादित दक्षिण चीन सागर का भी जिक्र किया था। चीन के मानक माचित्र मुद्दे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच ज़मीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है। यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने ज़मीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि लद्दाख के सभी लोग जानते हैं कि चीन ने भारतीय भूमि पर घुसपैठ की है। चीन द्वारा अपने नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को शामिल करने पर एएनआई के एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नक्शे का सवाल बहुत गंभीर है। लेकिन उन्होंने (चीन ने) हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री को भी इस मामले पर बोलना चाहिए। बता दें कि राहुल गांधी बुधवार को कर्नाटक में कांग्रेस सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का आगाज करने जा रहे है। इस बात की जानकारी कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दी है।
