बिलासपुर. रेलवे पर्व पर भी ट्रेनें को रद्द की जा रही है। आज यानी बुधवार रक्षाबंधन पर्व है। इसके बावजूद 30 अगस्त से आठ सितंबर तक 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं पांच अन्य ट्रेनें भी 31 अगस्त व एक सितंबर नहीं चलेंगी। इसका सीधा प्रभाव उन बहन व भाईयों पर पड़ेगा, जो रक्षासूत्र बंधाने के लिए पहुंचेंगे। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत शहडोल – रूपौंद सेक्शन में बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया। यह कार्य वैसे तो दो से आठ सितंबर तक होगा। लेकिन, ट्रेनें के परिचालन पर 30 अगस्त से ही असर पड़ेगा। नियमानुसार ट्रेनों को दो सितंबर से ही रद्द करनी चाहिए थी। दो दिन पहले ही परिचालन रद्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: काशी के विद्धानों से जाने 30 या 31 अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ समय, कब से शुरू हो रहा भद्रा काल
जानिए कब से कब तक रद रहेंगी ट्रेनें
- 01 से 09 सितंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 31 अगस्त से 08 सितंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
- 01 से 10 सितंबर तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ।
- 30 अगस्त से 08 सितंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
- 01 से 07 सितंबर 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस।
- 02 से 08 सितंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस।

Author: indianews24
Post Views: 32